Logo
April 25 2024 06:30 AM

जयसूर्या पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता तोड़ने का मामला दर्ज

Posted at: Oct 15 , 2018 by Dilersamachar 10370

दिलेर समाचार, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता को तोड़ने के दो मामले दर्ज किये है जिसमें उन्हें दो सप्ताह के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है।

आईसीसी ने हालांकि साफ तौर पर यह नहीं बताया कि इस क्रिकेटर के खिलाफ उसने यह मामला क्यों दर्ज किया है।

श्रीलंका को विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी ने 445 एकदिवसीय और 110 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया हैं जयसूर्या के खिलाफ आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के दो उल्लंघनों का मामला दर्ज किया गया है।

आईसीसी से जारी बयान में कहा गया कि उन पर धारा 2–4–6 के तहत मामला दर्ज है जिसमें भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) से बिना किसी स्पष्टीकरण के जांच में सहयोग नहीं करने के अलावा उससे जुड़ी दस्तावेज नहीं मुहैया करना शामिल है।

उन्होंने बताया कि जयसूर्या पर दूसरा मामला धारा 2–4–7 के तहत दर्ज है जिसमें जांच के लिए प्रासंगिक साक्ष्य या दस्तावेज और अन्य जानकारी से छेड़छाड़ कर जांच को प्रभावित करना शामिल है।

बयान में कहा गया, ‘‘ आईसीसी इस मुद्दे पर इस समय और कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा। ’’।

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जयसूर्या ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और संसद के लिए चुने जाने के बाद मंत्री भी बने।

वह 2013 में श्रीलंका क्रिकेट के चयन समिति के अध्यक्ष भी बने लेकिन 2015 में टीम की असफलता के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया। ।

ये भी पढ़े: दूरसंचार कंपनियों ने आधार ई-केवाईसी ‘निर्गम योजना’ सौंपने के लिये और समय मांगा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED