Logo
April 24 2024 09:49 PM

कर्नाटक चुनाव पर भारी पड़ सकती है , पीएम ने की वोट डालने की अपील

Posted at: May 12 , 2018 by Dilersamachar 9862

दिलेर समाचार, बंगलुरु । कर्नाटक में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आज कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है. हवाएं भी चलने की संभावना है. ऐसे में अधिकारियों ने मतदाताओं से जल्द से जल्द वोट डालने की अपील की है. एएनआई के अनुसार मौसम विभाग के वैज्ञानिक सीएस पाटिल ने कहा कि आज कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. दूर-दराज के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के 5 दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के 30 में से 23 जिलों में आंधी-तूफान की आशंका है. हालांकि कोप्पल, रायचूर, यदगीर, बीदर, उत्तर कन्नड़ा, उडुपी और दक्षिण कन्नड़ा में भारी बारिश की संभावना नहीं है. आपको बता दें कि राज्य में मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से नागरिकों के हरसंभव मदद की अपील की थी. 
 

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज 224 में से 222 सीटों के लिये चुनाव होगा. एक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की मौत के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया है. बंगलोर की राजेश्वरी विधानसभा सीट पर  भी मतदान रद्द कर दिया गया है. यहां पर एक घर से करीब 10,000 वोटर आईडी पाई गई हैं. बीजेपी ने इसको लेकर  कांग्रेस  पर आरोप लगाया है

ये भी पढ़े: आंध्रप्रदेश : गैस लीक होने से लगी नॉव में आग, बाल-बाल बचे 120 पर्यटक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED