Logo
April 25 2024 09:48 AM

लाइफस्टाइल के लिए मशहूर ये फुटबॉल खिलाड़ी नाम जानकर आप भी रहें जाएंगे हैरान

Posted at: Jun 20 , 2018 by Dilersamachar 10044

दिलेर समाचार, फुटबॉल के विश्व स्तरीय बेहतरीन खिलाड़ियों में एक मेसी अपने कौशल के दम पर हर मैच स्कोर करने में कामयाब रहते हैं। मेसी ने कम उम्र में ही फुटबॉल खेलना शुरु कर दिया और जल्द ही बार्सिलोना ने उनकी क्षमता को पहचान लिया। 2004-05 सीजन में पहली बार मैदान में उतरते ही उन्होंने सबसे कम उम्र के लीग खेल खेलने वाले फुटबॉलर का ला लिगा रिकार्ड तोड़ दिया और सबसे कम उम्र के लीग गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गये।

ये बात आश्चर्य चकित करने वाली है कि स्टार प्लेयर होने के बावजूद भी मेसी का कोई मैनेजर नहीं है। उनके पिता और भाई ही उनकी कंपनी को मैनेज करते हैं। 24 जून 1987 को जन्में मेसी अर्जेंटीना के खिलाड़ी हैं। इनका पूरा नाम लियोनेल आंद्रेस लियो मेसी है। मेसी के पिता एक फैक्टरी मज़दूर और मां एक अंशकालिक क्लीनर थी।

पांच साल की उम्र में ही मेसी को फुटबॉल खेलने का किड़ा काट गया और उसके बाद से अब तक वो फुटबॉल में अपने कौशल का प्रदर्शन करते आ रहे है।

मेसी से जुड़े तथ्य:
•    अर्जेंटीना के लिए उनकी अंतराष्ट्रीय शुरुआत सिर्फ 47 सेंकेंड की थी जब उन्हें स्बस्टीट्यूट के आने पर रेड कार्ड दे दिया गया था
•    मेसी यूनिसेफ के गुडविल एंबेसडर है। वह फ्रैगिल एक्स सिंड्रोम से पीड़ित लोगों के समर्थन में भी काम करता है जो एक प्रकार का ऑटिज़्म है
•    जब भी वह गोल करते है तो हवा में अपनी बाहों को बढ़ाने का उनका मकसद उनकी दादी के प्रति प्रेम का संकेत है जिनका निधन हो गया है
•    मेसी को स्पेनिश राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया
•    11 साल की उम्र में मेसी में विकास हार्मोन की कमी का पता चला जिसका ईलाज उनके माता पिता करवाने में असमर्थ थे क्योंकि उसका खर्चा 900 डॉलर प्रति माह था
•    मेसी के पास दो पासपोर्ट हैं स्पेन और अर्जेंटीना का, 2005 में वो स्पेनिश नागरिक बने थे
•    मेस्सी ने छह ला लीगा, दो कोपास डेल रे, पांच सुपरकोपस डी Espana, तीन यूईएफए चैंपियंस लीग, दो यूईएफए सुपर कप और दो क्लब विश्व कप जीते हैं।
मेसी आज अपने आलिशान लाइफस्टाईल के लिए जाने जाते हैं, बर्सिलोना के गावा में जहां मेसी रहते हैं वहां उनके बंगले के उपर से प्लेन के गुजरने पर पांबदी है, ऐसा पर्यावरण के निय़मों की वजह से है लेकिन एयरलाईनस इस के लिए मेसी को जिम्मेदार मानती है।

ये भी पढ़े: ट्रंप के दबाव में उत्तर अमेरिका को मिलेगी विश्व कप 2026 की मेजबानी !

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED