Logo
April 20 2024 10:04 PM

जानें किस काम के लिए आते है मुंडन के बाल।

Posted at: Aug 28 , 2017 by Dilersamachar 9744

दिलेर समाचार, भारत के कई मंदिरों में आस्था के नाम पर हजारों भक्त हर रोज अपने बालों का दान करते हैं। हिंदू मान्यताओं और परम्परा  में प्रचलित इस प्रथा की वजह से लोग अपने बालों का दान कर अपने भगवान को भक्तिभाव का अर्पण करते हैं, लेकिन इन सबसे अलग इस भारतीय परंपरा की वजह से एक बड़ी इंडस्ट्री जुड़ी हुई है। इंटरनेशनल फैशन इंडस्ट्री का आधार बनी इस परंपरा की वजह सैकड़ों मिलियन का बिजनेस होता है। एक मान्यता है कि भगवान विष्णु ने अपनी शादी के लिए लोन लिया था। यही वजह है कि भक्त हर साल उनका कर्ज चुकाने के लिए इंसानों के बालों के बिजनेस में भारत एक बड़े एक्सपोर्टर के रूप में सामने आया है। पैसों की बात करें तो हर साल भारत सैकड़ों मिलियन डॉलर्स इन बालों को एक्सपोर्ट करके कमाता है। अपने सिर से बाल मुंडवाते हैं इंसानों के बालों के बिजनेस में भारत एक बड़े एक्सपोर्टर के रूप में सामने आया है। पैसों की बात करें तो हर साल भारत सैकड़ों मिलियन डॉलर्स इन बालों को एक्सपोर्ट करके कमाता है। भारतीयों के बालों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी कीमत मिलती है और इनका इस्तेमाल हेयर एक्सटेंशन और हेयर रिप्लेशमेंट में किया जाता है। इन सबके अलावा विग बनाने में भी इन बालों का खूब इस्तेमाल होता है। यूरोप, एशिया, अमेरिका और अफरीका सभी जगह भारतीयों के बालों की खूब मांग है।

ये भी पढ़े: देवर की हत्या, बहू के अवैध सम्बन्ध को लेकर ससुर गंभीर रूप से घायल।

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED