Logo
March 29 2024 02:20 AM

सड़क पर ली सेल्फी के है शौकीन तो जरा ठहरिए आपके लिए है ट्रैफिक पुलिस की ये खबर

Posted at: Feb 22 , 2018 by Dilersamachar 9833

दिलेर समाचार, मुंबई। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी सैमसंग 'सेफ इंडिया' कैंपेन के तहत अब लोगों को स्मार्टफोन के स्मार्ट इस्तेमाल के बारे में जागरूक कर रही है। ट्रैफिक पुलिस भी इस मुहिम का हिस्सा है।

सबसे ज्यादा जोर उन लोगों को जागरूक करने पर है, जो सड़कों पर सेल्फी लेने के चक्कर में खुद की जान तो आफत में डालते हैं, वहीं राहगीरों की मुश्किलें भी बढ़ा देते हैं।

2017 में सैमसंग ने सड़क दुर्घटना कम करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से हाथ मिलाया था। इसके बाद से ही कंपनी लोगों को स्मार्टफोन के सही इस्तेमाल के लिए जागरूक कर रही है। भारत जैसे देश में लोगों को जागरूक करना इसलिए भी जरुरी है,क्योंकि दुनिया भर में सबसे ज्यादा सड़क हादसे यहीं होते हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सैमसंग इंडिया कैंपेन के जरिए लोगों को जागरूक करने की शुरुआत की। दोनों ने सड़क पर स्मार्टफोन के सही इस्तेमाल को लेकर एक वीडियो संदेश भी जारी किया है। वहीं मुंबई की ट्रैफिक पुलिस सड़क पर सेल्फी लेने के क्या नुकसान होते हैं, लोगों को ये बताने के लिए रेडियो चैनल्स पर जिंगल्स चलवा रही है। इसके अलावा चौराहों पर एलईडी स्क्रीन्स पर संदेश दिखाए जा रहे हैं। ताकि लोग स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल करें। वहीं शहर के कई अहम चौराहों पर नो सेल्फी जोन के पोस्टर्स भी लगाए जा रहे हैं।

नितिन गडकरी ने कहा कि,” मुझे इस बात की बेहद चिंता है कि भारत में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं, इसमें ज्यादातर हादसे स्मार्टफोन पर बात करते हुए या सड़क पर सेल्फी लेने की वजह से होते हैं। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो सड़क पर सोच-समझकर अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें।"

ये भी पढ़े: जादू टोने के बहाने किया मां-बेटी से दुष्कर्म, गिरफ्तार हुआ आरोपी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED