Logo
April 20 2024 06:44 AM

लोकसभा चुनाव: सपा ने भी जारी की 6 प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट

Posted at: Mar 8 , 2019 by Dilersamachar 9938

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. इसके तहत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल वह आजमगढ़ से सांसद हैं. 2014 में वह इन दोनों ही सीटों से जीते थे लेकिन बाद में उन्‍होंने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी. मुलायम के अलावा बदायूं से धर्मेंद्र यादव सपा प्रत्‍याशी होंगे. अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले धर्मेंद्र यादव 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बावजूद बदायूं से ही जीते थे. उनको एक बार फिर सपा ने उसी सीट से मैदान में उतारा है.

इसी तरह से फिरोजाबाद से मौजूदा सांसद अक्षय यादव को फिर से मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और इटावा से कमलेश कठेरिया को सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशी बनाया है.

महिला दिवस के मौके पर आ सकती है दूसरी लिस्‍ट

सूत्रों के मुताबिक महिला दिवस के मौके पर सपा की दूसरी लिस्ट भी जारी हो सकती है. लोकसभा चुनाव को लेकर समाजावादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर बाद प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर सकते हैं. Zee News के पास एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को एक बार फिर कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. वहीं लखीमपुर खीरी से सपा के राज्यसभा सांसद रवि वर्मा की बेटी पूर्वी वर्मा को लोकसभा टिकट मिल सकता है. हरदोई जो कि सुरक्षित सीट है और वहां से ऊषा वर्मा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़े: भारत-पाक तनाव घटाने में चीन के बदलते तेवर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED