Logo
April 19 2024 06:01 PM

मध्यप्रदेश की शिवानी पवार जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में शामिल

Posted at: Jun 14 , 2018 by Dilersamachar 10936
( अर्जुन अवार्डी कोच कृपाशंकर बिश्नोई की कलम से )
दिलेर समाचार, लखनऊ। भारतीय जूनियर टीम का चयन ट्रायल गुरुवार को साईं सेंटर सरोजनीनगर में किया गया । दो दिवसी 13 व 14 जून 2018 को आयोजित की गई सिलेक्शन ट्रायल साईं सेंटर लखनऊ में संपन्न हुई |  जिसमें मध्य प्रदेश की कुमारी शिवानी पवार का चयन 50 किलो ग्राम में हुआ | चयन प्रक्रिया के दौरान शिवानी ने हरियाणा की अन्तराष्ट्रीय महिला पहलवान कुमारी सोनिया, कुमारी अंजू व कुमारी मनीषा, तीनों को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए टीम में जगह बनाई | जूनियर टीम 17 से 22 जुलाई तक दिल्ली में होने वाली जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी ।
भारतीय कुश्ती संघ द्वारा जूनियर का इंडिया कैंप पिछले डेढ़ महीने से साईं सेंटर लखनऊ में लगा हुआ है और आगे भी कैंप लगा रहेगा जिसमें देश की जूनियर पहलवान गहन प्रशिक्षण प्राप्त करती रहेंगी | ज्ञात हो कि कुमारी शिवानी पवार इसके पूर्व भी इस्तांबुल (तुर्की ) में आयोजित विश्व स्कूल खेलो में देश के लिए रजत पदक जीत चुकी है, इस्त्ना ही नहीं गत वर्ष भी मध्य प्रदेश कुश्ती अकादमी की पहलवान बेटी शिवानी पवार ने रोहतक हरियाणा में आयोजित आॅल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में कास्य पदक जीता था 
मध्य प्रदेश के ग्राम उमरेठ जैसे छोटे से गांव की पहलवान शिवानी पवार एक किसान परिवार की लड़की है, शिवानी के मामा रवि पवार कोयला खदान कर्मचारी हैं । कुश्ती में आगे बडाने के लिए वे उसकी मदद करते हैं । साधारण आर्थिक परिवार की शिवानी अपनी मेहनत के बल पर कुश्ती टीम में जगह बनाने में कामयाब हुई है । पुरानी दकियानूसी सोच व बंदिशे तोड़ बनीं देश की पहली मुस्लिम महिला कुश्ती कोच फातिमा बानो की शिष्या है शिवानी पवार | रोजाना 8 घंटे शिवानी कुश्ती ट्रेनिंग मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम अवार्ड से सम्मानित कोच फातिमा बानो से लेती है | शिवानी ने इस जित को अपनी कोच को समर्पित किया है |
शिवानी की इस सफलता के लिए मध्यप्रदेश के विख्यात पहलवान व अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर बिश्नोई, मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ  के अध्यक्ष - डॉ मोहन यादव, विश्वामित्र अवार्डी शाकिर नूर, विश्वामित्र अवार्डी वेदप्रकाश जावला, विश्वामित्र अवार्डी उमेश पटेल सहित समस्त पदाधिकारी गणों ने बधाइयां दी और आगामी होने वाली जूनियर एशियन चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जितने के लिए शुभकामना दी |
भारतीय जूनियर टीम :
शिवानी पवार (मध्य प्रदेश, 50 किग्रा), स्वाति शिंदे (महाराष्ट्र, 53 किग्रा), रीना (डब्ल्यूएफआई, 55 किग्रा), मानसी (हरियाणा, 57 किग्रा), संगीता फोगाट(डब्ल्यूएफआई, 59 किग्रा), अंशू (हरियाणा, 62 किग्रा), टीना (हरियाणा, 65 किग्रा), दिव्या काकरान (यूपी, 68 किग्रा), सोनिका हुड्डा (हरियाणा, 72 किग्रा), करुणा (हरियाणा, 76 किग्रा)।

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश की महिला बनीं सहवाग के लिए 'सुपर वूमन', किया प्रणाम!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED