Logo
April 20 2024 01:48 AM

मॉर्गन स्टैनली की जगी उम्मीद ,अगले 10 सालों में बढ़ेगी भारत की इकोनॉमी

Posted at: Oct 2 , 2017 by Dilersamachar 9891
दिलेर सनाचार,अगले 10 सालों के भीतर दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी हो सकती है. इसके लिए डिजिटलाइजेशन, वैश्विकीकरण और अन्यर बदलाव व बेहतर डेमोग्राफिक्सा जिम्मेनदार होंगे. यह अनुमान लगाया है वैश्विक वित्तीजय सर्विस एजेंसी मॉर्गन स्‍टैनली के मुताबिक भारत की जीडीपी की विकास दर में बढ़ोत्तकरी का ट्रेंड बना हुआ है. भारत की जीडीपी जहां 1990 के दशक में  5.8 फीसदी की दर से सालाना बढ़ रही थी. 2000 के दशक में यह 6.9 फीसदी के स्तजर पर पहुंच गई.

एलआईसी कंपनी ने सरकार को दिया सबसे बड़ा भुगतान

ये भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी का झलका दर्द ,कहा-झेलना मेरा दायित्व है

एजेंसी ने उम्मी द जताई है कि अगले दशक में यह ट्रेंड बना रहेगा और इससे भारतीय इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी.मॉर्गन स्टैमनली को उम्मीेद है कि भारतीय अर्थव्यदवस्थाे की रफ्तार बढ़ाने में डिजिटलीकरण सबसे बड़ा भागीदार बनेगा. इससे जीडीपी ग्रोथ को 50-75 बीपीएस का सहयोग मिल सकता है.  फर्म ने उम्मीतद जताई है कि 2027 तक भारत की जीडीपी 390 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी. इसके साथ ही भारत को उच्चद मध्येम आय का स्टेबटस भी मिल जाएगा.फर्म ने एक रिसर्च नोट में कहा कि हमारा अनुमान है कि भारतीय अर्थव्यकवस्थाद की असल और सांकेतिक जीडीपी सालाना क्रमश: 7.1 फीसदी और 11.2 फीसदी हो

कुछ बदलावों की वजह से अर्थव्य वस्थार में हलचल हुई है. इसकी वजह से विकास दर धीमी हुई है.रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत का शेयर बाजार भी अगले 10 सालों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला बन सकता है. इससे भारतीय बाजार की मार्केट कैप बढ़कर 6 खरब डॉलर अर्थात 390 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़े: PM :एक हजार महात्मा गांधी तो क्या 1 लाख मोदी भी मिलकर स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं कर सकते जब तक सवा करोड़ देशवासी ना जागे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED