Logo
April 24 2024 05:58 AM

इन भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है धीमा अर्धशतक बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड

Posted at: Aug 25 , 2017 by Dilersamachar 9610
दिलेर समाचार, मैदान पर अगर चौके-छक्कों की बारिश न हो तो दर्शकों को मैच में मजा नहीं आता। विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी को एक नए लेवल तक पहुंचा दिया है। टी20 और आईपीएल के आने के बाद तो फर्राटेदार क्रिकेट का दौर ही शुरू हो चुका है। कोई खिलाड़ी अगर स्लो खेले तो खूब आलोचना की जाती है। यहां तक कि उसे संन्यास तक लेने के लिए कह दिया जाता है। आज हम आपको बताएंगे एेसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जिनके नाम सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का ‘अनचाहा’ रिकॉर्ड है

ये भी पढ़े: मुस्लिम लड़की को हिंदू बनाकर की थी शादी पर जिल्लत से तंग आकर खुद बदल लिया धर्म।

मोहम्मद कैफ: इस बल्लेबाज ने यह पारी साल 2003 में साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेली थी। भारत का सुपर सिक्स स्टेज में मुकाबला न्यू जीलैंड से था। जहीर खान की धारधार गेंदबाजी की बदौलत किवी टीम 147 रन पर आउट हो गई। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 21 रन पर 3 विकेट गिर गए। इसके बाद मोहम्मद कैफ ने संभलकर बल्लेबाजी की और 98 गेंदों में अर्धशतक लगाया और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।

सौरव गांगुली: अॉफ साइड के बादशाह रह चुके दादा भी धीमी हाफ सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं। 17 अप्रैल 2007 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप में 104 गेंदों में अर्धशतक ठोका था। भारत की पूरी टीम 191 रनों पर ढेर होकर 5 विकेट से मैच हार गई थी। इसके अलावा उन्होंने 2005 में दांबुला में भी 105 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।

ये भी पढ़े: आखिर क्यों सचिन तेंदुलकर को आई इस महान क्रिकेट की याद।

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED