Logo
April 24 2024 06:29 PM

NEET एंट्रेस एग्जाम को लेकर छात्रा के सुसाइड करने पर दुखी हुए रजनीकांत

Posted at: Sep 3 , 2017 by Dilersamachar 10421

दिलेर समाचार, नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) के खिलाफ लड़ाई लड़ रही एक दलित छात्रा अनीता के आत्महत्या पर साउथ सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत और कमल हासन ने गहरा दुख जताया है. नीट के खिलाफ लड़ाई लड़ रही अनीता ने शुक्रवार को आत्महत्या कर लीउसके बाद से पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर है. दिहाड़ी मजदूर की 17 साल की बेटी अनीता सुप्रीम कोर्ट में नीट के खिलाफ याचिका दायर करने वालों में शामिल थी. 12वीं क्लास में1,176 अंक लाने के बावजूद उसे नीट में कम अंक मिलेजिस वजह से नीता को एमबीबीएसकोर्स में दाखिला नहीं मिल पा रहा था. अनिता ने शुक्रवार को अरियालुर जिले स्थित अपने गांव में आत्महत्या कर ली. उसकी मौत के बाद समाज के हर तबके से नीट के विरोध की आवाज उठ रही है.सुपरस्टार रजनीकांत ने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ट्वीट कर कहा, 'अनीता के साथजो भी हुआवह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरा दिल यह सोचकर सिहर उठता है कि ऐसा दर्दनाक कदम उठाने से पहले वह किस तरह की पीड़ा से गुजर रही होगी. मेरी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ है.'सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा एक्टर कमल हासन ने शुक्रवार को पत्रकारों से इस बारे में कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी छात्र भविष्य में ऐसा कदम ना उठाए. यह अंत नहीं है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. हमें अदालत के सामने अपनी आवाज को और मजबूती से उठाना चाहिए.'

ये भी पढ़े: राजनीति नहीं फिल्मों में काम करेंगी राज ठाकरे की बेटी, ऐसी है चर्चा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED