Logo
April 25 2024 09:30 AM

Redmi Note 5 Pro यूजर्स के लिए जरूरी खबर

Posted at: May 24 , 2018 by Dilersamachar 9730

दिलेर समाचार- शाओमी ने अपने इस साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन के लिए लंबे इंतजार के बाद एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट जारी किया है. अब रेडमी नोट 5 प्रो यूजर्स को एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड MIUI 9.5.6 अपडेट ओएस मिलेगा. ये शाओमी का पहला रेडमी स्मार्टफोन है जिसे एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिल रहा है.


 

शाओमी ने इस साल फरवरी महीने में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरु होती है. इसके दो वेरिएंट 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किए गए हैं. इसके 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीम 16,999 रुपये हैं.

Redmi Note 5 Pro के स्पसेसिफिकेशन

रेडमी नोट 5 प्रो में 5.9 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इसकी रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है. ये पहला स्मार्टफोन है जो ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का साथ आता है. शाओमी के लिए क्वालकॉम नेये चिप डिजाइन की है. जो स्मार्टफोन को बेहतरीन परफॉमेंस और बैटरी की खपत को कम करेगा.


 

कैमरा रेडमी नोट 5 प्रो का सबसे बड़ा हाईलाइट है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 12MP+5MP रियर कैमरा वाला ये स्मार्टफोन पोट्रेट मोड के साथ आता है. साथ ही इसमें ब्यूटीफाई 4.0 दिया गया है जो तस्वीरों को बेहतरीन बनाता है.


 

सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि इसका फ्रंट कैमरा भी पोट्रेट मोड देता है. 64 जीबी स्टोरेज वाला ये स्मार्टफोन एक्सपेंडेबल होगा. इसे पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है

ये भी पढ़े: जेट एयरवेज को 1,036 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED