Logo
March 29 2024 04:56 AM

उमर अब्‍दुल्‍ला, बोले- इस कंपनी के विमान से यात्रा नहीं करूंगा

Posted at: Aug 26 , 2017 by Dilersamachar 9629

दिलेर समाचार, उमर अब्‍दुल्‍ला एयर इंडिया की सेवा पर इतने उखड़े कि उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि वह अब कभी भी श्रीनगर से एयर इंडिया के विमान में सवार नहीं होंगे. दरअसल शनिवार 26 अगस्‍त को श्रीनगर से रवाना हुए एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खराबी आने के बाद वापस हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा. श्रीनगर : जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला एयर इंडिया की सेवा पर इतने उखड़े कि उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि वह अब कभी भी श्रीनगर से एयर इंडिया के विमान में सवार नहीं होंगे. दरअसल शनिवार 26 अगस्‍त को श्रीनगर से रवाना हुए एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खराबी आने के बाद वापस हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी इस विमान में सवार थे. हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से जम्मू जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को तकनीकी खराबी आने के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे पर वापस उतरना पड़ा. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से विमान रवाना ही हुआ था कि उसमे तकनीकी खराबी आ गयी और उसे वापस लौटना पड़ा।

तकनीकी खराबी के कारण एआई की उड़ान को श्रीनगर वापस लौटना पड़ा

इसके बाद अब्दुल्ला ने ट्वीट किया ‘यात्रा के लिए आज मेरा दिन नहीं है. श्रीनगर से रवाना होने के बाद एयर इंडिया की मेरी उड़ान अब पुलवामा से वापस लौटी है.’उन्होंने बताया कि वह इस क्षेत्र में इस एयरलाइन से कभी भी उड़ान नहीं भरेंगे.  उन्होंने कहा ‘मुझे 28 वर्ष पुराने विमान में सवार होना पड़ा.  इस सेक्टर पर मैं आगे कभी भी एयर इंडिया का इस्तेमाल नहीं करूंगा. इसमें कई तकनीकी मुद्दे होते हैं.’ इससे पूर्व अब्दुल्ला को मुगल रोड होते हुए जम्मू में सुरानकोटे की यात्रा करनी थी, लेकिन उन्हें पुलवामा में ‘फिदायीन’ हमले के कारण अपनी यात्रा योजना को रद्द करना पड़ा था. उन्होंने कहा ‘जिला पुलिस लाइन्स पुलवामा में आतंकवादी हमले से एक घंटे पहले मुझे इस क्षेत्र से गुजरना था और मुझे अपनी योजनाओं में बड़ा बदलाव करना पड़ा.’ अब्दुल्ला ने कई ट्वीट करके कहा ‘मैं पीर की गल्ली को पार करने के लिए मुगल रोड का इस्तेमाल करने और सुरानकोट से अपना दौरा शुरू करने का कार्यक्रम था. अब हवाई मार्ग से जम्मू जाऊंगा और वहां से यात्रा शुरू करूंगा.’

ये भी पढ़े: पाक कोर्ट ने दी मुस्लिम व्यक्ति संग रहने की इजाजत जानें क्यों।

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED