Logo
April 20 2024 06:48 AM

OMG अब मकड़ी के सिल्क से बन सकेगा आर्टिफिशियल दिल

Posted at: Aug 21 , 2017 by Dilersamachar 9703

दिलेर समाचार, शोधकर्ताओं ने मकड़ी के रेशम से दिल के मस्कुलर टिश्यू बनाए हैं. इन टिश्यूज़ का निर्माण यह जांच करने के लिए किया गया है कि ‘कृत्रिम रेशम प्रोटीन’ हृदय के टिश्यू के निर्माण के लिए उपयुक्त हो सकते है या नहीं.

इस्केमिक बीमारियों- जैसे कार्डियक इन्फ्रेक्शन हृदय की मांसपेशीय कोशिकाओं की स्थायी हानि का कारण बनती है. इसकी वजह से दिल की कार्यक्षमता कम हो जाती है, जिसका दिल के कार्य पर असर पड़ता है.

जर्मनी के इरलगेन-नर्नबर्ग (एफएयू) स्थित फ्रेडरिक एलेक्जेंडर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, रेशम आर्टिफिशियल दिल के टिश्यू बनाने में कारगर हो सकता है. रेशम की संरचना और यांत्रिक स्थिरता देने का कार्य फाइब्रोनिन प्रोटीन करता है.

शोध का प्रकाशन पत्रिका एडवांस्ड फक्शनल मटेरियल्स में किया गया है. शोधकर्ताओं के दल ने दिल के ऊतकों के निर्माण के लिए प्रयोगशाला में उत्पादित रेशम प्रोटीन ईएडीएफ4की उपयुक्तता की जांच की है.

 

ये भी पढ़े: लड़को की ये आदते कर देती है हर लड़की को दिवाना, आप भी जान लें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED