Logo
April 20 2024 01:42 PM

आंसू नहीं बल्कि आपकी जिंदगी बदल सकती है प्याज

Posted at: Aug 11 , 2017 by Dilersamachar 9790

दिलेर समाचार, कच्चा प्याज काटने या खाने के दौरान कई बार हमारे आंशु निकल आते हैं. प्याज के इस गुण के कारण कई लोग प्याज खाना पसंद नहीं करते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज खाने से आपके स्वास्थ को क्या-क्या फायदा पहुंचता है. अगर आप प्याज के इन गुणों को जान लेंगे तो हर रोज अपने भोजन में कच्चा प्याज शामिल करने से खुद को रोक नहीं पायेंगे.

वैसे तो पके हुए प्याज भी काफी गुणकारी होता है लेकिन पकाने के दौरान प्याज के कई पौष्टिक तत्व नष्ट हो जाते हैं. इसलिए बेहतर यह होगा कि आप अपने भोजन में कच्चा प्याज शामिल किया करें. प्याज में सल्फर युक्त तत्वों की काफी मात्रा होती है. इस वदह से ही प्याज में तीव्र सुगंध औषधीय गुण होता है.

प्याज विटामिन सी, विटामिन बी6, बायोटिन, फोलिक एसिड, क्रोमियम और फाइबर प्रचूर मात्रा में पाया जाता है.

 

 

 

आइए जानते हैं कि कच्चा प्याज को अपने भोजन में शामिल करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.

1 – प्याज कॉलेस्ट्रोल और ट्राइग्लेसराइड्स को कम करती है. प्याज में मौजूद सल्फर फ्राकृतिक रूप से खून को पतला करने और पलेटलेट्स के जमावड़े को रोकने के लिए जाना जाता है. वहीं प्याज में मौजूद क्यीरसटिन धमनियों को सख्त होने से बचाता है और इस तरह से हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है.

 

2 – प्याज में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण श्वास नली की मांसपेशियों को रिलैक्स करके अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसे रोगो में अराम पहुंचाते हैं. प्याज खांसी, जुकाम और फिलू जैसे रोगो से भी हमारी रक्षा करती है.

3 – प्याज में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण हमें किटाणुओं से पैदा होने वाली खाद्य जनित रोगों से भी बचाते हैं.

4 – प्याज टीबी के लए जिम्मेदार बैक्टेरिया माइकोबैकटेरियम को निष्क्रिय कर सकती है.

5 – स्तनपान करवा रहीं मां यदि कच्चा प्याज खाएं तो उनके स्तनों में दूध का उत्पादन बढ़ जाता है.

6 – कच्चे प्याज में एंटी ऑक्सीडेंट भी होते हैं.

7 – प्याज में एंटी कैंसर गुण भी पाए जाते हैं.

8 – कच्चा प्याज खाने से पाचन तंत्र संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

9 – प्याज में प्रचूर मात्रा में लोहा पाया जाता है. अगर एक कच्चा प्याज रोज खाया जाए तो अनेमिया की समस्या दूर हो जाती है.

ये भी पढ़े: इस तरह से चश्मिश लड़कियां बन सकती हैं बेहद हॉट और ढा सकती है लोगों पर कहर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED