Logo
April 24 2024 12:09 PM

गोल्ड खरीदने के लिए जरूरी होगा पैन कार्ड

Posted at: Aug 27 , 2017 by Dilersamachar 9662

दिलेर समाचार,फाइनैंशल रेग्युलेटर्स के पैनल ने एक प्रस्ताव रखा है कि गोल्ड की खरीद के लिए पैन कार्ड जरूरी कर दिया जाय। फिलहाल लाख से ज्यादा कीमत का सोना खरीदने पर ही पैन कार्ड की जरूरत होती है। पैनल का यह भी प्रस्ताव है कि टैक्स चोरी रोकने के डेली कैश लिमिट को भी मंजरी दी जाय। चोरी छिपे होने वाले गोल्ड कारोबार को सामने लाने के लिए कमिटी का प्रस्ताव है कि हर ट्रांजैक्शन को इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री के जरिए रजिस्टर करवाया जाय। हाउसहोल्ड फाइनैंशल पैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कमिटी का मानना है कि गोल्ड मार्केट में टैक्स चोरी के आकलन की वर्तमान विधियां पर्याप्त नहीं हैं। इसके लिए एक सशक्त डेटा की जरूरत हैजिससे टैक्स चोरी को पकड़ा जा सके। कमिटी का यह भी मानना है कि टैक्स से बचने वालों के खिलाफ भी कड़े नियम होने चाहिए।

पिछले साल फाइनैंशल स्टैबिलिटी ऐंड डिवेलपमेंट काउंसिल की मीटिंग के बाद काउंसिल की सब कमिटी के सुझाव पर भारत में हाउसहोल्ड फाइनैंस के हर पहलुओं के अध्ययन के लिए यह पैनल गठित किया गया था। इस पैनल की अध्यक्षता लंदन के इम्पीरियल कॉलेज में फाइनैंशल इकनॉमिक्स के प्रफेसर तरुण रामादुराई ने की। इनके अलावा इस पैनल में विभिन्न फाइनैंशलसेक्टर के रेग्युलेटर्स जैसे- आरबीआईसेबीआईआरडीएआई और पीएफआरडीए के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कमिटी का कहना है कि दूसरे देशों की अपेक्षा भारत में लोग घर में ज्यादा गोल्ड रखते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण टैक्स से बचना बताया गया है जबकि वे इस गोल्ड को बैंक में या अन्य जगहों पर रखकर रिटर्न कमा सकते हैं। इस तरह के प्रचलन को रोकने के भी प्रयास किए जाएंगे।

ये भी पढ़े: सोने से पहले ये पिये, घटेगा वजन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED