Logo
April 19 2024 04:23 PM

मालदीव में भी होगा India-India, रवाना हुए PM मोदी

Posted at: Nov 17 , 2018 by Dilersamachar 11110

दिलेर समाचार,  माले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मालदीव दौरे पर रवाना हो गए हैं जहां वो राष्ट्रपति सलिह के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। मालदीव में शनिवार को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह माले के बदलते हालात का सबसे सटीक उदाहरण बनने जा रहा है।

चीन के कर्ज में डूबा यह देश मदद के लिए भारत के साथ-साथ अमेरिका की तरफ भी देख रहा है। यही वजह है कि नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के पदभार ग्रहण के दौरान मौजूद रहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी मालदीव के लिए सर्वोच्च रैंकिंग वाले अतिथि होंगे।

चीन की बात करें तो वहां के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री इसमें शिरकत करेंगे। 2014 में सत्ता संभालने के बाद पहली बार मालदीव जा रहे मोदी की शपथ ग्रहण में मौजूदगी इसका संकेत है कि पिछले वर्षों में दोनों देशों के बीच गड़बड़ हुए संबंध अब सुधार की ओर हैं। पिछले सालों के दौरान चीन की तरफ मालदीव का झुकाव भारत की कुछ प्रमुख चिंता में से एक रहा है।

श्रीलंका में चल रहे राजनीतिक गतिरोध को लेकर भी नई दिल्ली और बीजिंग में संबंध तनावपूर्ण बने रहते हैं। अब मालदीव की नीति "इंडिया फर्स्ट"चीन समर्थक नेता अब्दुल्ला यामीन को हराने के बाद सोलिह ने इंडिया फर्स्ट पॉलिसी की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि 4 लाख से अधिक की आबादी वाले इस मुल्क को अपने तात्कालिक पड़ोसियों के साथ प्रगाढ़ संबंधों की जरूरत है।

ये भी पढ़े: सबरीमाला मामला: खाली हाथ मुंबई लौंटी तृप्ति

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED