Logo
April 24 2024 02:55 AM

पीएम मोदी ने शिंजो आबे को अहमदाबाद के मशहूर हेरिटेज होटल में दी दावत.

Posted at: Sep 14 , 2017 by Dilersamachar 9745
दिलेर समाचार, अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे और उनकी पत्नी अकी के लिए बुधवार को रात में यहां के मशहूर ‘अगाशिए’ रेस्टोरेंट में रात्रिभोज की मेजबानी की. टैरिस पर बने रेस्टोरेंट को उसकी भव्यता और शानदार गुजराती व्यंजनों के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़े: इसलिए बनते हैं मंदिर पर गुम्बद

नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे और अकी के लिए रेस्त्रां में शानदार मेहमाननवाजी की. यह रेस्त्रां पुराने शहर में स्थित एक विरासत होटल है. मशहूर होटल से शहर के विरासत स्थल दिखते हैं जिनमें ‘सिदी सईद नी जाली’ मस्जिद शामिल है जहां मोदी दिन में आबे दंपति को लेकर गए थे. यह होटल भद्र किला, जुमा मस्जिद और मनेक चौक जैसे मुख्य विरासत आकर्षणों के इलाके में स्थित है.

शाम को 16वीं सदी के सिदी सईद मस्जिद जाने के बाद मोदी और आबे दंपति ने हेरीटेज होटल का संक्षिप्त दौरा किया और वाद्य यंत्र ‘जल तरंग’ की एक प्रस्तुति का लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़े: इटावा में छाया हैवानियत का दौर,दो लड़कियों की हत्या कर आंखें निकाली

हालांकि यह होटल पारंपरिक गुजराती व्यंजनों के लिए मशहूर है, जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के लिए तैयार किए गए मेन्यू का खुलासा नहीं किया गया. आबे दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं जो मोदी के गृह राज्य गुजरात तक सीमित होगी.

अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे और उनकी पत्नी अकी के लिए बुधवार को रात में यहां के मशहूर ‘अगाशिए’ रेस्टोरेंट में रात्रिभोज की मेजबानी की. टैरिस पर बने रेस्टोरेंट को उसकी भव्यता और शानदार गुजराती व्यंजनों के लिए जाना जाता है.

नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे और अकी के लिए रेस्त्रां में शानदार मेहमाननवाजी की. यह रेस्त्रां पुराने शहर में स्थित एक विरासत होटल है. मशहूर होटल से शहर के विरासत स्थल दिखते हैं जिनमें ‘सिदी सईद नी जाली’ मस्जिद शामिल है जहां मोदी दिन में आबे दंपति को लेकर गए थे. यह होटल भद्र किला, जुमा मस्जिद और मनेक चौक जैसे मुख्य विरासत आकर्षणों के इलाके में स्थित है.

शाम को 16वीं सदी के सिदी सईद मस्जिद जाने के बाद मोदी और आबे दंपति ने हेरीटेज होटल का संक्षिप्त दौरा किया और वाद्य यंत्र ‘जल तरंग’ की एक प्रस्तुति का लुत्फ उठाया.

हालांकि यह होटल पारंपरिक गुजराती व्यंजनों के लिए मशहूर है, जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के लिए तैयार किए गए मेन्यू का खुलासा नहीं किया गया. आबे दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं जो मोदी के गृह राज्य गुजरात तक सीमित होगी.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED