Logo
March 29 2024 10:42 AM

भारतीय खिलाड़ियों के लिए सीखने का एक बड़ा मंच साबित हुआ प्रो रेसलिंग लीग : कृपाशंकर बिश्नोई

Posted at: Feb 13 , 2018 by Dilersamachar 10155

दिलेर समाचार, नई दिल्ली । प्रो रेसलिंग लीग-3 से भारतीय पहलवानों की कुशलता के साथ साथ प्रबंधक, कॉमेंटेटर और टीवी पर प्रस्तुति की पद्धति में भी निपुणता देखी गई है, यह कहना है दंगल कोच फिल्म के लिए सुपर स्टार आमिर खान और अन्य कलाकारों को कुश्ती सिखाने वाले इंदौर के अर्जुन अवार्डी पहलवानकृपाशंकर बिश्नोई का | बिश्नोई ने दिल्ली में आयोजित मास्टर चंदगीराम अखाड़े के "पगड़ी समारोह" आयोजन के दौरान यह बात कही | उन्होंने कहा कुश्ती लीग से न केवल भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को अच्छी खासी आमदनी हुई है बल्कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह सीखने का एक बड़ा मंच भी साबित हुआ है, जहां कई भारतीय खिलाड़ियों ने दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों को भी शिकस्त दी है । प्रो स्पोर्टीफाई के संयुक्त उपक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह दुनिया भर के पहलवानों के लिए एक ऐसा मंच बना है जहां इस खेल की आवाज बुलंद हुई है और इसका सम्पूर्ण श्रेय प्रो रेसलिंग लीग के संस्थापक और प्रमोटर श्री कार्तिक शर्मा जी व  भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री बृजभूषण शरण सिंह जी को जाता है. जिन्होंने लीग के माध्यम से देश में बहुत अच्छा कुश्ती खेल का वातावरण निर्मित किया |

बिश्नोई ने कहा मुझे खुशी है कि मैं उस खेल से जुड़ा हूं जिस खेल की लीग (पीडब्ल्यूएल) को सोनी टीवी पर आईपीएल के बाद सबसे अधिक बार देखा गया है । इसके दर्शकों की संख्या 85 करोड़ तक पहुंच गई है । इसकी कमेंट्री टीम के दो दिग्गजों से मैं वाकिफ हूं । एक मनोज जोशी हैं जिनकी कमेंट्री मैं बचपन से सुनता आ रहा हूं जिन्होंने मेरे बहुत मुक़ाबलों की कमेंट्री की है और उनकी आवाज़ कुश्ती के हर छोटे-बड़े लम्हों की साक्षी रही है । उन्हें `कुश्ती की आवाज` कहना ग़लत नहीं होगा और दूसरे जगदीश कालीरमण हैं, जो मेरे गुरु भाई हैं । उन्होंने पहले पहलवान के तौर पर और फिर अब कमेंटेटर के तौर पर अलग पहचान बनाई है । प्रो रेसलिंग लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुनील यश कालरा जी ने लीग के लिए उनके प्रबंधन तथा नियंत्रण कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दिया है इस सफलता में प्रो स्पोर्टीफाई  और भारतीय कुश्ती संघ की आपसी समझ व तालमेल को निभाने में भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव श्री विनोद तोमर जी के महत्वपूर्ण कार्य को भुलाया नहीं जा सकता |

कई भारतीय चैम्पियन मिले |

पूजा ढांडा ने ओलम्पिक और विश्व चैम्पियनों को मसलकर दिखा दिया की भारतीय महिला कुश्ती का भविष्य उज्ज्वल है । बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक,विनेश फोगाट, उत्कर्ष्ठ काले, संदीप तोमर, नितिन राठी, संगीता फोगाट, राहुल आवारे, ऋतू फोगाट, जितेन्द्र आदि का प्रदर्शन भी शानदार रहा । कुश्ती लीग के पक्ष में एक बड़ी बात यह भी जाती है कि ऐसे आयोजन से देश में पहलवानी के प्रति आम भारतीय का नज़रिया बदला है।

कुश्ती लीग ने तोड़े सारे रिकार्ड |

प्रो रेसलिंग लीग-3 (पीडब्ल्यूएल), क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग बन गई है। इसने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) को पीछे छोड़ा है। इसे भारत में टीवी पर 36 घंटों में 85 करोड़ दर्शकों ने देखा और इसी के साथ यह लीग भारत में क्रिकेट के बाद सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग भी बन गई।बार्क द्वारा जारी ताजा रेटिंग में पीडब्ल्यूएल-3 ने प्रो कबड्डी लीग-5 को भी पीछे छोड़ दिया जो क्रिकेट के बाद दूसरे खेलों के लिए एक बेंचमार्क बन गई थी। इसे भारत में 9 फीसदी और हिन्दी भाषी बाजार में 47 फीसदी देखा गया। 18 दिनों तक चलने वाली इस लीग का प्रसारण सोनी ने किया था।इस लीग में 24 ओलम्पियन, 10 रियो ओलम्पिक पदकधारी, 14 विश्व चैम्पियन और छह कांटिनेन्टल चैम्पियन ने हिस्सा लिया था। सोनी ईएसपीएन और सोनी ईएसपीएन (एचडी) के दर्शकों की संख्या में क्रमश: 241 प्रतिशत और 583 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई।

ये भी पढ़े: स्टेमिना ऐसा के आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन, सलमान की पूर्व भाभी ने किया वर्कआउट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED