Logo
April 19 2024 03:17 PM

राहुल गांधी की इफ़्तार पार्टी में PM के फिटनेस VIDEO पर चर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा - अजीब

Posted at: Jun 14 , 2018 by Dilersamachar 9574

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इफ़्तार पार्टी में एक बार फिर विपक्षी एकजुटता दिखी. आरजेडी, टीएमसी, जेडीएस, जेएमएम, एनसीपी, सीपीएम, एआईयूडीएफ के कई बड़े नेता शरीक हुए. जेडीयू के बाग़ी शरद यादव भी इफ़्तार पार्टी में पहुंचे. इस इफ़्तार पार्टी में पहुंचे मेहमानों से बातचीत में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो पर चुटकी ली. राहुल ने पूछा क्या आपने पीएम का फ़िटनेस वीडियो देखा है? यह अजीबोगरीब है. राहुल ने सीताराम येचुरी से भी पूछा, क्या आपने अपना फ़िटनेस वीडियो पोस्ट किया है?

हाल में आरएसएस मुख्यालय जाने को लेकर सुर्खियों में रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी राहुल की इफ़्तार पार्टी में पहुंचे. पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इफ़्तार की दावत में शरीक हुए. अध्यक्ष बनने के बाद ये राहुल की पहली इफ़्तार पार्टी थी.


वहीं कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन के प्रति उनकी गंभीरता पर सवाल उठाए हैं. गहलोत ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री अपनी फिटनेस दिखाने में व्यस्त हैं, जबकि देश कई गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है. गहलोत ने कहा, "देश कई समस्याओं से जूझ रहा है, देश की अर्थव्यवस्था की सेहत नाजुक है, पाकिस्तान रोज हमारे सैनिकों और अफसरों को मार रहा है, किसान तनाव के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री का जुनून अपनी फिटनेस को लेकर है."

गहलोत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को मोदी की तरफ से दिए गए फिटनेस चैलेंज की भी खिल्ली उड़ाई. गहलोत ने कहा, "कई समस्याओं से जूझ रहे इतने बड़े देश के प्रधानमंत्री विपक्ष के नेताओं को फिटनेस चैलेंज दे रहे हैं, यह सब बेतुका लग रहा है. क्या मोदीजी शासन और समस्याओं से जूझने की अपनी गंभीरता खो चुके हैं?

ये भी पढ़े: गौरी लंकेश हत्या कांड सुलझाने के करीब पहुंची SIT, पर ये 'चुनौती' अब भी बरकरार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED