Logo
April 20 2024 04:06 PM

रेलवे ने चलाई कई नई ट्रेनें, जानें क्या है सुविधाएं

Posted at: Nov 1 , 2017 by Dilersamachar 9751

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। आप भी लगातार रेल सफर करते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके बड़े काम की है। नवंबर से कई ट्रेनों का समय बदल गया है। रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, छह नई ट्रेनों की शुरुआत भी की गई है।

ये हैं 6 नई ट्रेनें

1. नई दिल्ली - चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस

2. लखनऊ जंक्शन - आनंद विहार टर्मिनल तेजस एक्सप्रेस 

3. सियालदाह - जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस 

4. इलाहाबाद - आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस

5. बिलासपुर - फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 

6. दरभंगा - जालंधर अंत्योदय एक्सप्रेस

ये है खास बातें

- देशभर में चलने वाली करीब 500 ट्रेनों के यात्रा समय में कटौती की गई है। इन ट्रेनों का यात्रा समय 3 मिनट से लेकर 3 घंटे तक कम हुआ है। 

- कुछ ट्रेनों की एवरेज स्पीड बढ़ाकर 55 किलोमीटर प्रतिघंटा या उससे ज्यादा की गई है।

- 48 पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट में बदला गया है। इन ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाकर रेलवे 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई करेगा। 

- जिन ट्रेनों का समय बदला जा रहा है, उनमें झांसी डिविजन की 20, आगरा की 18 और इलाहाबाद डिविजन की 48 ट्रेनें हैं।

- ट्रेनों के समय में 15 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का बदलाव किया गया है।

- सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगे जनरेटर वैन हटाकर उनकी जगह पैसेंजर कोच लगाए जा रहे हैं। 

ये भी पढ़े: बॉलीवुड के सुपरस्टार बना रहे किंग खान बना रहे बर्थडे का जश्न

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED