Logo
April 20 2024 02:20 PM

भारतीय शैली कुश्ती के लिए रेलवे की टीम घोषित

Posted at: Dec 27 , 2018 by Dilersamachar 10428
दिलेर समाचार, नई दिल्ली, 25 दिसम्बर महाराष्ट्र के पुणे में 29-30 दिसंबर को होने वाली पहली भारतीय शैली की राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए रेलवे टीम का चयन कर लिया गया है ।रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने चैंपियनशिप के लिए छह पहलवान खिलाड़ियों सहित एक रेफरी, तीन कोच, तीन मैनेजर और एक ट्रेनर को चुना है। चैंपियनशिप के लिए इन्दौर के अर्जुन अवार्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई (पश्चिम रेलवे) को रेफरी नियुक्त किया गया है वहीं रीछपाल सिंह (उत्तर रेलवे), गोविंद पवार (मध्य रेलवे) और नरेश कुमार (उत्तर पश्चिम रेलवे) को टीम कोच के रूप में नियुक्त किया है । टिम के साथ टिम मेनेजर रवीन्द्र कुमार (रेलवे बोर्ड) वही सहायक मेनेजर सुरेश उपाध्याय (उत्तर रेलवे), राजेन्द्र सिंह (उत्तर रेलवे) व इंटरनैशनल पहलवान अरविंद कुमार (उत्तर रेलवे) को टिम के साथ ट्रेनर का दायित्व सोपा गया है | 
 
माटी का खेल माटी में स्लोगन के साथ भारतीय कुश्ती संघ ने इसे ट्रेडिशनल कुश्ती का नाम दिया है। इसकी राष्ट्रीय स्तर की पहली प्रतियोगिता 29 से 30 दिसंबर को पूना मे होने जा रही है । चैंपियनशिप पहली बार होने के कारण इसमे फ्री स्टाइल के छह भारवर्गो को ही शामिल किया गया है । भारतीय कुश्ती संघ की माने तो भविष्य में इसका विस्तार करने की योजना है । अभी 57, 65, 74, 86, 97 व 125 किलो भारवर्ग के मुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में आर्मी व रेलवे डिपार्टमेंट के साथ हर प्रदेश से एक टीम प्रतिभाग करेगी। भविष्य में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रदेशों से तीन टीमें प्रतिभाग करेंगी । रेलवे के अंतराष्ट्रीय रेफरी कृपाशंकर बिश्नोई ने कहा की रेलवे की चयनित टीम बेहद मजबूत है। ज्यादातर खिलाड़ी ओलिंपिक स्टाईल कुश्ती खेलने के अभ्यस्त हैं, लेकिन हमारे पहलवान रेलवे प्रशिक्षण शिविर के दौरान समय समय पर भारतीय शैली की कुश्ती का अभ्यास भी अच्छा कर लेते है। ऐसे में उम्मीद की जा सक्ति है की टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी ।

ये भी पढ़े: भारतीय कुश्ती संघ को बड़ा झटका, मशहूर पहलवान बाबा हरिशंकर दास का निधन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED