Logo
April 24 2024 12:13 AM

जम्मू एवं कश्मीर के 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे राजनाथ

Posted at: Sep 9 , 2017 by Dilersamachar 9647

दिलेर समाचार, श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के चार दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को श्रीनगर पहुंचे। वह इस दौरान राज्यपाल एन.एन.वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही कारोबारियों और छात्रों से भी मिलेंगे।

इस दौरे पर राजनाथ के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीब गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। राजनाथ दो दिन घाटी में जबकि दो दिन जम्मू क्षेत्र में बिताएंगे।

राजनाथ सिंह राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए सबसे पहले महबूबा मुफ्ती से मिलेंगे।

राजनाथ अनंतनाग में जिला पुलिस लाइन पर राज्य के पुलिसकर्मियों और खानबल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को भी संबोधित करेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक, वह राज्य के लिए प्रधानमंत्री के विकास पैकेज के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे। 

उन्होंने बताया कि सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक धड़ों के प्रतिनिधि भी श्रीनगर और जम्मू में राजनाथ से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़े: जयपुर : पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई भयानक झड़प, एक शख्स की हुई मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED