Logo
March 29 2024 09:30 PM

RRB Group D Result 2019: जल्द जारी होगा ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट, जानिए डिटेल

Posted at: Feb 10 , 2019 by Dilersamachar 11200

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result) जल्द ही जारी कर देगा. ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result) फरवरी के मध्य में जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result 2019) 13 फरवरी को जारी किया जा सकता है. हालांकि रेलवे ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है. रेलवे भर्ती बोर्ड के एक अधिकारी ने NDTV को बताया, '' ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) जारी करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है. तारीख तय करने के बाद सभी आरआरबी (RRB) वेबसाइट्स पर एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट जारी होने की तारीख दी गई होगी.'' उम्मीदवार अपना रिजल्ट अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल नोटिफिकेशन जारी किया गया था. ग्रुप डी के पदों पर पहले स्टेज की भर्ती परीक्षा 17 सितंबर 2018 से 17 दिसंबर 2018 तक आयोजित की गई थी. पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा.

दूसरे स्टेज में होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

पहले स्टेज की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को  शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में पास होने के लिए पुरुषों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. इतना ही नहीं उम्मीदवारों को  1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी. महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी.

ये भी पढ़े: VIDEO: धोनी ने रखा तिरंगे का मान, जीता सबका दिल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED