Logo
March 28 2024 09:29 PM

साइना नेहवाल हारीं, बैडमिंटन की महिला टीम इवेंट से भारत बाहर

Posted at: Aug 20 , 2018 by Dilersamachar 10022

दिलेर समाचार, स्‍टार खिलाड़ी साइना नेहवाल की हार के साथ ही भारत एशियन गेम्‍स 2018 की महिला टीम बैडमिंटन स्पर्धा से बाहर हो गया है.खराब फॉर्म से जूझ रहीं साइना नेहवाल चार मैच अंक बचाने के बावजूद नोजोमी ओकुहारा से हार गईं जिससे भारत को महिला टीम बैडमिंटन इवेंट से बाहर होना पड़ा. इससे पहले, पीवी सिंधु ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची को हराया था. भारतीय महिला टीम ने इंचियोन में चार साल पहले कांस्य पदक जीता था. भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में दुनिया की सबसे मजबूत टीम जापान से हार गई.

 

सिंधु और यामागुची के बीच मुकाबला नजदीकी था लेकिन सिंधु ने 21-18, 21-19 से जीत दर्ज की. उसने 41 मिनट तक चला मुकाबला जीतकर भारत को बढ़त दिलाई. वह विश्व चैम्पियनशिप में भी यामागुची को हरा चुकी है. एन सिक्की रेड्डी और अराती सुनील को युकी फुकुशिमा और सायाका हिरोता ने 21-15, 21-6 से हराया. दूसरे महिला एकल मुकाबले में साइना ने शानदार वापसी करके दूसरे गेम में चार मैच अंक बचाये लेकिन एक घंटे 11 मिनट तक चला मुकाबला 11- 21, 25-23, 16-21 से हार गई. शुरूआत में साइना ने कई सहज गलतियां की जबकि ओकुहारा काफी लय में थी. इसके बावजूद साइना ने दूसरे गेम में वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में लय कायम नहीं रख सकी. करो या मरो के चौथे मुकाबले में सिंधु और अश्विनी पोनप्पा को मिसामी मत्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी ने 21 -13, 21-12 से हराया. साइना पहले गेम में सिर्फ एक बार हावी होती नजर आई लेकिन ओकुहारा ने उसे कोई मौका नहीं दिया. वह 11-19 से पिछड़ गई और पहला गेम हार गई. दूसरे गेम में उसने वापसी की और पिछड़ने के बाद स्कोर 20-20 से बराबर किया. इसके बाद लगातार मैच प्वाइंट बनाकर गेम जीता लेकिन निर्णायक गेम में लय कायम नहीं रख सकी.

ये भी पढ़े: क्या आप पीना चाहते हैं नाले की गैस से बनीं स्वादिष्ट चाय? तो एक बार जरूर यहां आएं

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED