Logo
March 29 2024 04:56 AM

साजन ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण, पहले ही दिन भारत ने जीते कुल चार पदक

Posted at: Jul 17 , 2018 by Dilersamachar 12053
दिलेर समाचार,नयी दिल्ली. साजन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ईरान के पहलवान शियान हुसैन को ग्रीको रोमन वर्ग शैली के 77 किग्रा वर्ग में मंगलवार को 3-0 से हराकर भारत को एशियाई जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन स्वर्ण पदक दिला दिया | 17 से 22 जुलाई तक दिल्ली के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में एशियाई जूनियर फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती प्रतियोगिता में पहले दिन ग्रीको रोमन के पांच वजन वर्गों 55, 63, 77, 87 और 130 किग्रा वर्ग का फैसला हुआ जिसमें भारत ने चार वर्गों में पदक हासिल कर लिए साजन ने 77 किग्रा में स्वर्ण, विजय 55 किग्रा और आर्यन पंवार 130 किग्रा में रजत और सुनील ने 87 किग्रा में कांस्य जीता | साजन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले जीते | ईरानी पहलवान ने साजन को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन भारतीय पहलवान ने उन्हें काबू कर लिया | 55 किग्रा में विजय फाइनल में पहुंच कर हारे और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. विजय को ईरान के मोहम्मद नासेरपोर ने 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 87 किग्रा में सुनील ने जापान के हिरोतो तोयोमूरा को एकतरफा अंदाज में 8-0 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया | जबकि 130 किग्रा में आर्यन पंवार फाइनल में इरान के पहलवान अमीन मोहम्मदजमान मिर्जाजाद से बहुत कम अंतर से हार गए उन्हें रजत पदक से संतोष करता पडा, 63 किग्रा में मंजीत को रेपेचेज में किर्गिजिस्तान के एल्दियार सोतोरोव से हार का सामना करना पड़ा और वह कांस्य पदक राउंड में जाने से चूक गए |

ये भी पढ़े: आफत की बारिश: केरल में गई 13 लोगों की जान, गुजरात में NDRF रेस्क्यू में जुटी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED