Logo
April 20 2024 07:10 AM

Sarkari Naukri: रेलवे दे रहा है 2 लाख 30 हजार पदों पर होगी भर्ती, ये है आवेदन की तारिख

Posted at: Feb 4 , 2019 by Dilersamachar 10060

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। RRB Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए अब इंतजार खत्म होने वाला है. रेलवे (RRB) ने हाल ही में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया था. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि रेलवे 2018-19 में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करेगा. बता दें कि 2 लाख 30 हजार नए पदों पर होने वाली भर्ती (RRB Recruitment 2019) में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. कुल 23 हजार पद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए होंगे. ये भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. ये नोटिफिकेशन फरवरी या मार्च में जारी किया जाएगा. यानी कि अगर नोटिफिकेशन इस महीने जारी होता है, तो इस महीने से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.

जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती के लिए मई-जून 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जिस भी महीने नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, उस महीने ही इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.

आपको बता दें कि फिलहाल रेलवे में ग्रुप सी और ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. रेलवे ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) फरवरी के मध्य में जारी कर देगा. वहीं, ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के पदों पर हुई दूसरे स्टेज की परीक्षा की आंसर-की भी फरवरी के मध्य में ही जारी होगी.

ये भी पढ़े: SSC GD Admit Card 2019: जारी हुआ कॉन्सटेबल जीडी ए़डमिट कार्ड, डायरेक्ट करें इस लिंक से डाउनलोड

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED