Logo
March 28 2024 02:20 PM

सिंगर हैप्पी रॉय के गीतों से झूम उठा आनंद कॉलेज

Posted at: Mar 5 , 2018 by Dilersamachar 10083

दिलेर समाचार, आनंद कॉलेज ऑफ इंजीनिय¨रग एंड मैनेजमेंट में 'जोश एंड जश्न' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मशहूर लेखक व गायक हैप्पी राय कोटी ने निक्के निक्के ख्वाब मेरी बेबे दे बाबा जी, मैनू सोहनिया पींग दे वरगी नु आदि गीत पेश कर समां बांधा। कार्यक्रम में 1,500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कॉलेज के डायरेक्ट एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. अर¨वदर ¨सह सेखों की अध्यक्षता और ¨प्रसिपल डॉ. संजीव दहिया के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज की चेयरपर्सन व¨रदर कुमारी आनंद, मैने¨जग डायरेक्टर विक्रम आनंद एवं डायरेक्टर रूचि आनंद ने की। मुख्यअतिथि के तौर पर विधायक राणा गुरजीत ¨सह व जिलाधीश मोहम्मद तय्यब उपस्थित हुए। कार्यक्रम में हास्य कलाकार शुगली मुगली और सूफी गायक अमन ग्रेवाल ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी। रेलटेक, अग्रवाल पेंट, एआर अकेडेमी आइलेटस स्पी¨कग, राघव मोटर यहामा बाइक, बनारसी लहंगा हाउस जालंधर, इंस्टिट्यूट ऑफ ब्यूटी 99 अकेडमी, रेडियो सिटी जालंधर के सहयोग से कॉलेज कैंपस में करवाए गए कार्यक्रम में गायक हैप्पी राय कोटी ने कॉलेज का साफ सुथरा, हरा भरा स्वच्छ वातावरण देख कर कॉलेज की प्रबंधक कमेटी की प्रशंसा की।

 

ये भी पढ़े: कमजोर याददाश्त तेज करने के लिए बने हैं ये योगासन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED