Logo
March 29 2024 06:24 AM

सीताराम येचुरी ने स्वीकार की त्रिपुरा में पार्टी की हार स्वीकारी, भाजपा की जीत के ये बने कारण

Posted at: Mar 4 , 2018 by Dilersamachar 9734

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। त्रिपुरा में अपनी हार स्वीकार करते हुए मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए धन व बाहुबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने कहा, 'हां, ऐसा हुआ क्योंकि भाजपा ने बईमानी से बड़े पैमाने पर इकट्ठा किए धन व बाहुबल का इस्तेमाल किया और सभी वाम विरोधी तत्वों को एकजुट करने में कामयाब हो गई.'

येचुरी ने त्रिपुरा के लोगों को चेताया कि चुनाव में बेहिसाब पैसे बहाने वाले इसकी भरपाई के लिए जमकर सरकारी खजाना लूटेंगे और उसमें से आपको कुछ नहीं देंगे, बल्कि आपकी जेब ढीली करने के तरह-तरह के तरीके ढूंगेंगे, जैसा केंद्र में मोदी सरकार कर रही है. भाजपा के सत्ता में आने का राज्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'भाजपा ने बिना किसी मर्यादा के धनबल का इस्तेमाल कर सभी प्रकार की ताकतें यहां झोंक दी. इसके बुरे परिणाम होंगे, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.'

अपने सिलसिलेवार ट्वीट में येचुरी ने कहा, 'हम न केवल त्रिपुरा में, बल्कि पूरे देश में भाजपा और इसके विभाजनकारी एजेंडे का विरोध करना लगातार जारी रखेंगे.' उन्होंने इससे पहले कहा, 'माकपा त्रिपुरा में लोगों के जनादेश स्वीकारती है, जो यहां भाजपा-आईपीटीएफ गठबंधन की सरकार बनाने के लिए है. यह बदलाव तब हुआ है, जब वाम मोर्चे ने पांच विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज कर 25 वर्षो तक सही मायने में जनता की सेवा की.

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़: विषाक्त भोजन से बिमार हुए 233 बच्चे, खाने के सैंपल की हो रही है जांच

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED