Logo
March 28 2024 03:38 PM

28 सितंबर की परीक्षा के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Posted at: Sep 27 , 2018 by Dilersamachar 10442

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) करा रहा है. कल 28 सितंबर को जिन उम्मीदवारों की परीक्षा है, वे अपना एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी. उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट्स पर ही जाकर परीक्षा से संबंधित हर जानकारी हासिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती होनी है. भर्ती के लिए रेलवे पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा करा रहा है.


स्टेप 1:  उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Click Here to Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर RRB Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in)
RRB Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB Malda (www.rrbmalda.gov.in)
RRB Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB Patna (www.rrbpatna.gov.in)
RRB Ranchi (rrbranchi.gov.in)
RRB Secunderabad (rrbsecunderabad.nic.in)
RRB Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB Ajmer (rrbajmer.gov.in)
RRB Allahabad (rrbald.gov.in)
RRB Bangalore (rrbbnc.gov.in)
RRB Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)
RRB Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in)
RRB Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)
RRB Chennai (www.rrbchennai.gov.in)
RRB Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB Siliguri (www.rrbsiliguri.org)
RRB Thiruvananthapuram (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

ये भी पढ़े: आम्रपाली दुबे ने बच्चे की आवाज में गाया ये सॉन्ग, निरहुआ ने टोका तो हुआ कुछ ऐसा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED