Logo
April 23 2024 08:23 PM

गेंदबाजी को लेकर बोले कोहली, कहा इस कारण खड़ी हो रही है बड़ी मुश्किल

Posted at: Feb 24 , 2018 by Dilersamachar 9704

दिलेर समाचार, सेंचुरियन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 188 रन का स्कोर बचाव नहीं कर पाने के लिए खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया जिसने गेंदबाजों के लिए स्थिति काफी मुश्किल बना दी थी। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंद पर ग्रिप बनाने में मुश्किल हुई और उन्होंने चार ओवर में 64 रन लुटाए। दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई। कोहली ने कहा, ‘गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कड़ी थी। शुरू में विकेट गंवाने के बाद हम 175 रन तक पहुंचना चाह रहे थे। मनीष और रैना ने शुरू में अच्छी बल्लेबाजी की। मनीष और धोनी ने बाद में बेहतरीन बल्लेबाजी की और स्कोर 190 रन के करीब ले गए।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस स्कोर पर हम जीत दर्ज कर सकते थे लेकिन इसके बाद मौसम खराब होने के कारण गेंदबाजों के लिये स्थिति मुश्किल बन गयी। 12वें ओवर तक स्थिति अच्छी थी लेकिन बूंदाबांदी होने से विकेट आसान और गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो गया।’

परिस्थितयों के बारे में कोहली ने कहा, ‘आप नहीं चाहते कि खेल रोका जाए। जब पहली पारी में खेल जारी रहा तो हमें पता था कि खेल आगे भी जारी रहेगा। हमें वास्तव में परिस्थितियों से समस्या नहीं थी। हल्की बूंदाबांदी हो रही थी और इसमें खेल हो सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। क्लासेन और डुमिनी ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।’

ये भी पढ़े: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु की पत्नी ने दिया आयकर विभाग को जवाब

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED