Logo
April 24 2024 10:20 AM

भारत में तैयार होंगे उच्च दर्जे के F/A18 लड़ाकू विमान, अमेरिकी कंपनी करेगी उत्पाद

Posted at: Apr 13 , 2018 by Dilersamachar 9833

दिलेर समाचार, चेन्नई: अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग ने गुरुवार को भारत में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स (एमडीएस) की साझेदारी में लड़ाकू विमान बनाने की घोषणा की. देसी कंपनियों के साथ मिलकर बोइंग भारत में एफ/ए-सुपर हॉर्नेट मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट बनाएगी. 

कंपनी के मुताबिक, भावी उत्पादन में भारतीय साझेदारों के साथ मिलकर देसी घटकों का ज्यादा इस्तेमाल करते हुए भारत में सेना के लिए एफ/ए-18 का निर्माण किया जाएगा. 

 

बोइंग इंडिया के प्रेसिडेंट प्रत्यूष कुमार ने कहा, "बोइंग भारत के एकमात्र लड़ाकू विमान बनाने विनिर्माता एचएएल और एक मात्र व्यावसायिक विमान विनिर्माता महिंद्रा के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित है."


उन्होंने कहा, "इस साझेदारी से भारत में बेहतर पब्लिक व प्राइवेट पार्टनरशिप में बोइंग विमानन व प्रतिरक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में 21वीं सदी के समकालीन इकोसिस्टम को बढ़ावा देगी."

ये भी पढ़े: देश से बाहर धन भेजना हुआ मुश्किल, आरबीआई ने बदले नियम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED