Logo
March 28 2024 04:24 PM

बॉलीवुड फिल्मो में कुश्ती खेल का महत्व बड गया है – दंगल कोच कृपाशंकर बिश्नोई

Posted at: Jan 25 , 2018 by Dilersamachar 10526

दिलेर समाचार, बॉलीवुड मे आजकल हर तरह की फिल्में बन चुकी हैं । ऐसे में स्पोर्ट्स एक ऐसा विषय है जिस पर बॉलीवुड मे काफी फिल्में बनी हैंजिसमे दिसंबर 2016मे आमिर खान स्टारर कुश्ती पर बनी फिल्म 'दगंल ने तो मानो सारे रिकार्ड्स हीं तोड़ ड़ाले | जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है । वजह है कि दर्शकों को स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट का संगम एक ही जगह मिल जाता है | बॉलीवुड फिल्मों में कुश्ती खेल का विशेष महत्व बन गया है | दंगल और सुल्तान फिल्म के पहले कुश्ती के नाम पर कुछ भी दिखा दिया करते है दंगल और सुलतान की सफलता के बादहर फिल्म निर्माता कुश्ती को यथायोग्य पर्दे पर पेश करना चाहता है | क्युकी भारत के लोग अब कुश्ती खेल को समझने लगे हैं | अब हाल यह है की फिल्म की स्क्रिप्ट में कुश्ती नहीं होने के बावजूदइस खेल को शामिल किया जाने लगा है,  स्क्रिप्ट में होने के बाबजूद कुश्ती दृश्यो को स्थान देना कुश्ती खेल की लोकप्रियता को दर्शाता है |और इसके लिए प्रॉपर एक्सपर्ट से कुश्ती की ट्रेनिंग भी ली जाती है संजय लीला भंसारी द्वारा निर्मित फ़िल्म पद्मावती में भी कुछ एसा ही हुआ है | जहा दो मिनट के कुश्ती सीन को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर दिखाने का काम किया गया है | जहा इंदौर के दीपक पहलवान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा चुके रणवीर सिंह से कुश्ती मुकाबला खेल रहे है | इसके लिए रणवीर सिंह को कड़े कुश्ती प्रशिक्षण सत्र से गुजरना पड़ा | फिल्म में कुश्ती के लिए कोरियोग्राफी, कुश्ती सिन की संरचना और कुश्ती सिखाने का कार्य अर्जुन अवार्डी इंदौर के कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने किया है | गौरतलब है की श्री बिश्नोई आमिर खान अभिनीतनिर्मित और नितेश तिवारी निर्देशित 'दंगल' फिल्म के लिए आमिर खान व अन्य कलाकारों को भी कुश्ती के गुर सिखा चुके है |

 

पहलवान योगेश्‍वर दत्त ने पद्मावती विवाद मुद्दे को लेकर किया था ट्वीट |

 

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के बीच  भारतीय पहलवान और 2012 के ओलंपिक ब्रोंज मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने भी मुद्दे को लेकर ट्वीट किया था | योगेश्‍वर ने कहा है कि 'चित्तौड़ की रानी की साहसबलिदान की गौरवगाथा इतिहास में अमर है, इस गौरवगाथा से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जा सकती |

ये भी पढ़े: शाहरुख़ खान या सलमान ख़ान! कौन है बॉलीवुड का राजा?

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED