Logo
April 24 2024 03:28 AM

महिलाओं सेक्स के समय करती है ये 9 मिस्टेक्स

Posted at: May 27 , 2018 by Dilersamachar 11794

दिलेर समाचार- अनिरुद्ध काफी दिनों से देख रहा था की जब वह  आरती के साथ अन्तरंग सम्बन्ध बनाना चाहताआरती कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देती।  रोज़ की नानुकुर से तंग आकर आखिरकार अनिरुद्ध ने झल्लाते हुए आरती,  आरतीतुम्हें हुआ क्या हैं जब भी मैं तुमको प्यार करना चाहता हूँ तुम या तो इग्नोर कर देती हो या फिर आज मन नहीं हैसर में दर्द हैजैसे बहाना बनाकर बात को खत्म कर देती हो। कम से कम खुलकर तो बताओ बात क्या है?’ अनिरुद्ध को गुस्सा करते हुए देख आरती रोने लगी। बड़ी मुश्किल से अनिरुद्ध ने आरती को चुप कराया।

यह परेशानी सिर्फ आरती की नहीं हैबल्कि अधिकतर महिलाओं को इस प्रकार की परेशानी से दो चार होना पड़ता हैक्योंकि अक्सर महिलाएं अंतरंग पलों में  जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठती है जो पुरुष को ना पसंद होती है और जिसका परिणाम यह होता है की सेक्स लाइफ में परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाती हैइसलिए बहुत जरुरी है महिलाएं कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखें।  डॉक्टर अनूप धीर कहते है, ‘ वैवाहिक जीवन में रोमांस को बनाए रखना एक कला हैइसलिए पति-पत्नी दोनों को चाहिए की आपसी समझदारी से प्यार के सागर में डूबे और सुखी वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद उठाएं।

यह बात सही है की यौन संबंध जीवन का एक अहम अंग हैपर कुछ कारणों से महिलाएं इसका आनंद नहीं उठा पाती हैक्योंकि उनके मन में सेक्स के प्रति अनिच्छा घर कर जाती हैजिसको निकालना जरुरी होता हैआखिर शादी को सफल बनाने में सेक्सुअल लाइफ अच्छी होनी चाहिए इसलिए कुछ चीज़ों का ध्यान बहुत जरुरी होता है।

क्या करें
यह बात सही है की सेक्स सिर्फ तन की जरुरत नहीं हैबल्कि प्यार जताने का माध्यम भी हैइसलिए बाहर जरुरी है की वैवाहिक जीवन में रोमन को बनाए रखने के लिए बहुत कुछ छोटी-छोटी बातें व सेक्स ट्रिक्स अपनाई जाएँताकि शादी-शुदा ज़िन्दगी प्यार से सरोबार रहे।

1. आज मूड नहीं
भागती-दौड़ती ज़िन्दगी में समयाभाव के चलते सेक्सुअल लाइफ ज्यादा प्रभावित हो रही हैजिसका नतीजा यह है की पति-पत्नी जब बैडरूम में होते हैतो मुंह फेर कर या तो सो जाते है या फिर आज मूड नहीं का बहाना बनाकर टाल देते हैजो की गलत है।

क्या करें ?
मूड नहीं है की शिकायत को एक नियम के तौर पर न लेबल्कि इस व्यवहार को बदलेक्योंकि अगर यह बात एक बार रिश्तों के बीच आ गई तो हमेशा बनी रहेगी।  इसलिए मूड खराब है या मूड नहीं है जैसी चीज़ों को पास फटकने न देंबल्कि मूड को बदलकर सेक्स का भरपूर मज़ा उठाए।

2. संवादहीनता 
सेक्स के दौरान पत्नी क्या चाहती हैयह बात पति नहीं जान पाता क्योंकि पत्नी कभी खुलकर इस बारे में कहती नहीं हैजो सेक्सुअल लाइफ में ज़हर का काम करती है।

क्या करें ?
प्यार और रिश्ते की मजबूती लिए कम्युनिकेशन का होना बहुत जरुरी हैइसलिए इसे न तोड़ेक्योंकि इससे सेक्स लाइफ बेहतर होती हैमतलब बिना झिझक के खुलकर बात करें।

3. संतुष्टि न मिलना 
महिलाएं अक्सर यही सोचती हैं की वह किसी न किसी रूप में अपने पार्टनर को संतुष्ट करें। उनकी इस प्रकार की सोच पति के रुझान को काम करती हैक्योंकि सेक्स में संतुष्टि सिर्फ पति की नहीं होती है।


क्या करें ?
महिलाओं की तरह पति भी चाहते हैं कि पत्नी को पूरी संतुष्टि मिलेंइसलिए अगर सेक्सुअल लाइफ में पति की तरफ से कुछ परेशानी है तो उन्हें बताएंताकि वो उस कमी को दूर करके आपको पूरी तरह संतुष्ट कर सकें।

4. पहले तुमपहले तुम-
अक्सर देखने में आता है की पति ही सेक्स के लिए पहल करता हैपत्नी कभी नहीं करती। इस तरह का व्यवहार यह दर्शाता है की सामने वाले की चाहत है बसजो की पति को पसंद आती।

क्या करें ?
चलिए हमेशा वो पहल करते हैं तो फिर कभी-कभी क्यों न आप पहल करें। अरे जनाब बराबर का हिसाब रखें। आपके द्वारा की गई पहल क्या असर दिखाएंगीवो तो पहल करने पर ही पता चलेगा। आपकी एक छोटी-सी पहल सेक्स लाइफ में नई स्फूर्ति का संचार कर सकती है।

5. फोर प्ले का न होना-
जैसे-जैसे समय बीतता जाता हैसेक्स को अधिकतर स्त्रियां एक झंझट के तौर पर लेने लगती है।  उन्हें लगने लगता है बस जल्दी से ये काम खत्म हो।  पत्नी का इस तरह का व्यवहार पति को दुखी करता हैजिसके कारण वो फोर प्ले का आनंद नहीं उठा पाते।

क्या करें ?
सेक्स को बेहतर बनाने के लिए जरुरी है की फोर प्ले का भरपूर मज़ा उठाएंक्योंकि जितना बेहतर फोर प्ले होगा उतना ही अच्छा सेक्स होगा। इसके समय को काम करने के बजाए बढ़ाएं। नए-नए तरीकों से फोर प्ले करेताकि उत्साह बना रहे।

6. उत्साह में कमी 
सेक्स के दौरान कई बार स्त्रियां अपने उत्साह को दबाए रखती हैउनको लगता है की पति कुछ गलत न समझे। आपका इस तरह का व्यवहार पार्टनर को यह दर्शाता है की आप सिर्फ औपचारिकता निभा रही है।

क्या करें ?
पूरे जोश के साथ पार्टनर का साथ देंताकि उसको ये न लगे की आपका उत्साह कम हैउनको उत्साहित करने के लिए हंसी-मजाक का भी सहारा ले सकती है। आपका उत्साह देखकर पति को यह महसूस होगा की आप उनसे पूरी तरह जुडी हुई है।

7. बंधनों में बंधना 
सेक्स के दौरान अधिकतर महिलाएं पति को कुछ नियमों में बाँध देती हैजैसे-लाइट ऑफ़ करनासमय का ध्यान आदि।  उनके इस तरह के बंधन से पति का मूड काफी खराब हो जाता हैजिसको कंट्रोल कर पाना पति के हाथ में नहीं होता और वह सारा गुस्सा पत्नी पर निकालते है।

क्या करें ?
पति को किसी प्रकार के बंधन में न बांधेबल्कि अपनी सोच को बदले।  अपने आप से कुछ प्रश्न करें और अगर आपको लगे की आपको उन प्रश्नों का उत्तर नहीं मिल रहा है तो पति से शेयर करेंवो आपकी समस्या का समाधान कर सारी परेशानियों को दूर कर देंगे।

8. बदलाव का मन हो 
सेक्सुअल लाइफ में अगर पति थोड़ा चेंज लाना चाहते हैं तो पत्नी फ़ालतू का काम कह कर इग्नोर कर देती है। वह सोचती है की बस एक काम है,जिसको खत्म करना जरुरी है।  उनकी यह सोच पति के एक्सपेरिमेंट पर पानी फेर देती है।

क्या करें ?
पतिदेव सेक्सुअल लाइफ में बदलाव चाहते है तो उन्हें करने दीजिएक्योंकि एक जैसी सेक्स लाइफ से वह बोर हो जाते है। इसलिए अलग प्रकार के पोजीशन ट्राई करे। बस आप एक मौका तो उन्हें दीजिएफिर देखिएगा ज़िन्दगी कितनी रंगीन हो जाएगी।

9. सचेत रहना 
फिगर को लेकर महिलाये बहुत ज्यादा कांशियस रहती है।  दिलो-दिमाग में यह बात घर कर जाती है की अगर वह मोटी या बहुत ज्यादा पतली हो गई तो पति उनको छोड़ देगा।  उनकी यही सोच सेक्स में नीरसता लाती है।

क्या करें ?
सबसे पहले अपनी सोच को बदले।  अगर आप फिगर को लेकर सतर्क रहती है तो एक्सरसाइज़ करें। एक बात को गाँठ बाँध ले की एक बेहतर सेक्स के लिए शरीर से ज्यादा जरुरी होता है प्यार।

ये भी पढ़े: क्यों छोटे बच्चों और युवाओं को जल्दी लग जाता है चश्मा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED