Logo
April 24 2024 04:02 AM

आपकी जख्मी आखों का इलाज करेगा ये जैल

Posted at: Dec 9 , 2017 by Dilersamachar 9770

दिलेर समाचार, शोधकर्ताओं ने एक ऐसा जैल विकसित किया है जो तापमान के प्रति संवेदनशील होगा और सील की तरह काम करेगा। इस अस्थायी सील को तैयार किया है यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने। इसे आंखों पर तरल के रूप में लगाया जाता है और तुरंत ही यह बहुत मजबूत अर्द्धठोस पदार्थ में बदल जाता है। जख्म के स्थायी उपचार के तौर पर जब मरीज को सर्जरी के लिए तैयार किया जाता है, तब ठंडा पानी डालकर उस सील को हटा दिया जाता है। इसमें जिस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है वह हाइड्रोजेल है और इसे पीएनआईपीएएम कहा जाता है। ठंडा करने पर यह हाइड्रोजेल तरल में बदल जाता है और इसे आसानी से लगाया जा सकता है। गरम करने पर यह गाढ़े अर्द्धठोस पदार्थ में बदल जाता है और मजबूती से चिपक जाता है। जर्नल साइंस ट्रांसलेशन मेडिसीन में प्रकाशित शोध की मुख्य शोधकर्ता निकी बयात ने कहा, ‘‘ हमने हाइड्रोजेल के गुणों में बदलाव किया है ताकि जैसे ही कोई सैनिक या चिकित्सक इसे आंखों पर लगाए यह जल्द से जल्द ठोस सील में बदल जाए।’’

ये भी पढ़े: ईवीएम में ब्लूटूथ के जरिए छेड़छाड़! कांग्रेस ने की शिकायत, चुनाव आयोग ने जांच शुरू की

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED