Logo
March 29 2024 11:36 AM

जियो फोन की खाट खड़ी करने आया 299 में मिलने वाला ये फोन

Posted at: Sep 5 , 2017 by Dilersamachar 9718

दिलेर समाचार,हर कंपनी जियो को टक्कर देने में जुटी है। इस बीच डिटेल नाम की कंपनी ने सबसे सस्ता फोन लॉन्च किया है। डिटेल डी 1 की कीमत मात्र 266 रुपए है। GST लगने के बाद इस मोबाइल को 299 रुपए खरीदा जा सकेगा। इस फोन को यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीद सकते हैं।

कंपनी की मानें तो फोन को ऑर्डर करने के 8 से 10 दिन में ही फोन को डिलीवर कर दिया जाएगा। इस फोन का सीधा मुकाबला जियो के 4जी फीचर फोन से हो सकता है।

299 रुपए के Detel D1 के फीचर्स -

इस फोन का लुक काफी हद तक नोकिया की तरफ है। सिंगल सिम को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 1.44 इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 650 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें टॉर्च, एफएम रेडियो और स्पीकर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सबसे अहम बात यह फोन केवल 2जी और 3जी सपोर्ट करता है। ऐसे में इस फोन पर जियो इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। वहीं इसमें रियर और फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है।

JioPhone के फीचर्स -

यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर VGA कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Detel D1 बनाम JioPhone -

Detel D1 उन यूजर्स के लिए काफी बेहतर साबित होगा। जिन्हें मोबाइल केवल कॉलिंग के लिए ही चाहिए होता है। यह फोन जियोफोन के केवल कीमत के मामले में ही टक्कर देता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह फोन न तो 4जी सपोर्ट करता है और ही न इसमें कैमरा दिया गया है। साथ ही जियोफोन में जहां 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Detel D1 में 650 एमएएच की ही बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़े: खुला राज , इसलिए 19 सालों तक पीपल के पेड़ से उल्टे लटके रहे शनिदेव

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED