Logo
April 25 2024 06:04 PM

जागरुकता से कोसो परे है पंजाब में लगा ये पंपलेट, लिखा हाथ मिलाने से फैलता है एड्स

Posted at: Sep 25 , 2017 by Dilersamachar 9916

दिलेर समाचार, पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (PSACS) के एड्स के प्रति जागरुकता को लेकर छपवाए गए पंपलेट को लेकर विवाद पैदा हो गया है. दरअसल एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने अपने पंपलेट में एड्स के प्रति अवेयरनेस पैदा करने के लिए कुछ पॉइंट्स लिखे हैं. इनमें आम लोगों को एड्स के रोगियों के संक्रमण से बचने के उपाय बताते हुए पुरानी दकियानूसी बातों का उल्लेख कर दिया गया है.

पंपलेट के पेज नंबर 4 पर ऐसे पॉइंट हैं, जो एड्स को लेकर मेडिकल नहीं बल्कि घिसी-पिटी दकियानूसी बातों का उल्लेख करते हैं. पढ़िए पंपलेट में एड्स की जागरुकता को लेकर क्या छपा है...

1- एड्स के रोगी से हाथ मिलाने से AIDS हो सकता है.

2- एड्स के रोगी के द्वारा इस्तेमाल किए गए बर्तनों का इस्तेमाल करने से भी एड्स हो सकता है.

3- एड्स के रोगी ने जिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल, कंप्यूटर इत्यादि का इस्तेमाल किया है उन उपकरणों का इस्तेमाल करने से भी एड्स हो सकता है.

4- वो बाथरुम जो एड्स का रोगी इस्तेमाल करता है उस बाथरूम का इस्तेमाल करने से भी एड्स फैल सकता है.

बता दें कि ये वो पुरानी दकियानूसी बातें हैं, जिनको कई बार मेडिकल तौर पर ही गलत बताया जा चुका है और कहा जा चुका है कि इनसे एड्स नहीं फैलता है. लेकिन इसके बावजूद पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने इन पुरानी दकियानूसी बातों को अपने पंपलेट में छपवा दिया है. जिसकी वजह से एड्स के रोगियों के प्रति लोगों का रवैया काफी भ्रामक होता जा रहा है.

ये भी पढ़े: म्यांमार आर्मी ने किया दावा , मिली 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र, रोहिंग्या आतंकियों पर फिर लगा आरोप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED