Logo
April 19 2024 06:17 PM

आजादी के 71 सालों बाद आई इस गांव में बस, भावुक हुए लोग

Posted at: Dec 3 , 2018 by Dilersamachar 11963

दिलेर समाचार, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से महज 200 किमी की दूरी पर स्थित चकराता ब्लॉक की डांगूठा और पटियूड़ पंचायत तक बस पहुंचने में 71 साल लग गए। रविवार को जब 42 सीटर यात्री बस डांगूठा व पटियूड़ गांव पहुंची तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उत्साहित लोगों ने पहली बार बस के गांव पहुंचने की खुशी में ढोल-दमाऊ (स्थानीय वाद्य) की थाप पर जोरदार जश्न मनाया। इसके साथ ही सड़क बनाने वाले ठेकेदार और पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) अधिकारियों का परंपरागत ढंग से स्वागत किया।

देहरादून जिले की सुदूरवर्ती शिलगांव खत के डांगूठा व पटियूड़ पंचायत में एक हजार की आबादी निवास करती है। जिसे सड़क तक पहुंचने के लिए आठ किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ती है। दो साल पहले सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत क्षेत्र के लिए दारागाड़-कथियान मोटर मार्ग से साढ़े सात किमी लंबे डांगूठा-पटियूड़ लिंक मार्ग के निर्माण को मंजूरी दी।

इसके लिए साढ़े चार करोड़ का बजट स्वीकृत कर कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई निर्माण खंड कालसी को निर्माण की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई। सड़क का निर्माण मैसर्स राजवीर राणा कंस्ट्रक्शन एजेंसी ने किया।

रविवार को पीएमजीएसवाई के अधिकारी, ठेकेदार और ग्रामीण पहली बार इस सड़क से 42 सीटर बस में सवार हो पटियूड़ व डांगूठा गांव पहुंचे। इस दृश्य को देख गांव के बच्चे, बूढ़े, युवा व महिलाएं- सभी खुशी में झूम उठे। पीएमजीएसवाई कालसी के अपर सहायक अभियंता विनोद शर्मा ने बताया कि डांगूठा-पटियूड़ मार्ग बनने से लोगों की वर्षों की मुराद पूरी हुई है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर : शिव मंदिर में अदा हुई नमाज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED