Logo
March 28 2024 11:11 PM

Thunderstorm Alert: आंधी-तूफान से बचने का सबसे आसान तरीका , हो जाए तैयार

Posted at: May 8 , 2018 by Dilersamachar 9833

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त आंधी-तूफान (thunderstorm) का पूर्वानुमान लगाया था और आंधी-तूफान के खतरों से बचाने के लिए तो हरियाणा में दो दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए था. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में देर रात तेज आंधी आई और बारिश भी हुई. गृहमंत्री मंत्रालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक देश के 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई गई थी. पिछले हफ्ते राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में आंधी-तूफानसे 124 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन हॉलीवुड समय-समय पर ऐसी फिल्में बनाता रहा है, जिसमें प्राकृतिक आपदाएं इंसान के सामने चुनौतियां पैदा करती हैं, लेकिन इंसान भी उनसे निबटने के तरीके खोज लेता है. तूफान को लेकर हॉलीवुड की कुछ फिल्में तो दुनियाभर में देखी गई हैं और उन्हें पसंद भी किया गया है. यही नहीं, इन फिल्मों में तो तूफान से बचने के तरीके भी नजर आते हैं... 

ट्विस्टर (1996): फिल्म की एक्ट्रेस तूफानों का पीछा करती है और उसका वास्ता ऐसे ही एक खतरनाक बवंडर से पड़ता है. जो सबकुछ तबाह करता चला जाता है. वे तूफानों के अध्ययन के लिए अपने पति के साथ निकलती है, और कई बार दोनों इसका शिकार होते-होते बच जाते हैं. लेकिन दोनों अपनी जानकारी और सयानेपन से इससे पार पा जाते हैं. 


द परफेक्ट स्टॉर्म (2000): ये फिल्म समुद्र पर आधारित है और इसमें मछुआरे एक तूफान की जद  में आ जाते हैं और उफनती लहरों और तेज हवाओं के बीच वे जीवन के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं. 

इनटू द स्टॉर्म (2014):  तूफान जहां तबाही लेकर आता है, वहीं कुछ ऐसे लोग होते हैं जो शोध कर रहे होते हैं और कई लोगों में यह रोमांच भी पैदा करता है. ऐसा ही एक तूफान सिल्वरटन में आता है, और हर कोई उसका अपने तरीके से मुकाबला करता है. 

बेशक ये फिल्में काल्पनिक घटनाओं पर आधारित हैं, लेकिन जलवायु परिवर्तन और उसकी विभीषिका से जुड़ी सच्चाई को ही दिखाती हैं

ये भी पढ़े: शेयर मार्केट: हरे निशान के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED