Logo
April 24 2024 04:15 AM

आदिवासियों के प्रदर्शन की वजह से बंगाल और ओडिशा में ट्रेन सेवा प्रभावित

Posted at: Sep 25 , 2018 by Dilersamachar 11120

 दिलेर समाचार,आदिवासियों की ओर से अपनी  मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के कारण सोमवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रेल यातायात बाधित हुआ।एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के खड़गपुर मंडल में सुबह छह बजे से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।

‘भारत जकत माझी मरवा’ के सदस्य बालीचक, नेकूसिनी, सलबोनी, चटना और खमसुली जैसे कई स्टेशनों में पटरियों पर खड़े हो गए, जिससे ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई।एसईआर के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि आदिवासियों के प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

पुलिस अधीक्षक आलोक रजोरिया ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम मिदनापुर जिले में सलबोनी, खमसुली, नेकूसिनी और खरीपाई में कई स्थानों पर सड़कों को भी अवरूद्ध किया।पूर्वी तटीय रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ओडिशा में हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन पर यातायात की वजह से चार ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और 14 अन्य प्रभावित हुईं।

ये भी पढ़े: ट्रंप जल्द ही उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन से मिलेंगे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED