Logo
April 20 2024 02:56 AM

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

Posted at: Dec 7 , 2018 by Dilersamachar 11332

दिलेर समाचार, राजस्थान  में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव  (Rajasthan Assembly Elections 2018) के लिए मतदान होगा. 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन कई जगह पर मुकाबले के त्रिपक्षीय हो जाने की अटकलें लग रहीं हैं. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण 199 सीटों पर मतदान होगा.51965 पोलिंग सेंटर पर कुल 2274 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा. चुनाव परिणाम इस ओर संकेत दे सकते हैं कि आगामी वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले हवा का रुख किसकी ओर है. राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच काफी कड़ा मुकाबला है, यहां लोगों ने गत 20 वर्षो से एक कार्यकाल के बाद उसी पार्टी को दोबारा सत्ता में नहीं बिठाया है.राजस्थान में भाजपा सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है. राजस्थान में 4.74 करोड़ लोग मतदान करने के योग्य हैं. राजस्थान में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा. मतदाताओं के पास नोटा का भी विकल्प मौजूद होगा. राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव नतीजे छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्यप्रदेश के साथ 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़े: Ind Vs Aus: Out होने के बाद भी मैदान पर खड़ा रहा बल्लेबाज फिर कोहली ने दिखाया अपना विराट जादू

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED