Logo
March 29 2024 04:30 PM

जल निगम भर्ती मामला : पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ एसआईटी ने दर्ज किया मामला

Posted at: Apr 26 , 2018 by Dilersamachar 9642

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। जल निगम भर्ती घोटाले में समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने मामला दर्ज किया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां ब​ताया कि आजम एवं अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. एसआईटी पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में जल निगम में हुई 1342 लोगों की भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच कर रही है. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि भर्ती के दौरान नियमों को दरकिनार करते हुए गलत नियुक्तियां की गईं. वहीं, भाजपा की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सपा के कार्यकाल में हुई हर सरकारी विभाग की भर्तियों की जांच कराएंगे.

जल निगम में हुई भर्तियों की जांच बीते साल एसआईटी को दी गई थी. इन पदों पर हुई थी भर्तियां सहायक अभियंता- 122, अवर अभियंता- 853, नैतिक लिपिक - 335, और आशुलिपिक- 32 है. इस एफआईआर में तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खान के ओएसडी सैययद आफाक अहमद, तत्कालीन नगर विकास सचिव श्रीप्रकाश सिंह, जल निगम के प्रबंध निदेशक प्रेम कुमार आसुदानी, मुख्य अभियंता अनिल कुमार खरे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़े: चिदंबरम ने दिया बड़ा बयान कहा, भाजपा के शासन में लोग ‘डर में जी’ रहे हैं

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED