Logo
March 29 2024 07:05 PM

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के गैंगस्टर बनने के पीछे क्या है वजह...

Posted at: Jul 3 , 2018 by Dilersamachar 9591

दिलेर समाचार, विकाश सिंह अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह गैंगस्टर के किरदार को जीवंत इसलिए बना पाते हैं क्योंकि वह ऐसे पात्रों को मानवीय नजरिए से देखते हैं. सिद्दीकी को अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में स्थानीय गुंडे फैजल खान की भूमिका से ख्याति मिली. अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में चार बार गैंगस्टर की भूमिका निभाई है जिनमें 'मुन्ना माइकल' और 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' शामिल हैं. उन्होंने इन भूमिकाओं को एक ही तरह से नहीं निभाया. 
सिद्दीकी ने कहा, ''मैंने कभी गैंगस्टर की भूमिका एक ही जैसी मानते हुए नहीं निभाई. मुझे लगता है कि यह एक व्यक्ति की भूमिका है. वह अच्छा या बुरा हो सकता है. कई बार किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व की नकारात्मक बातें ज्यादा नजर आती हैं. मैंने कभी अपनी भूमिकाओं को गैंगस्टर की तरह नहीं माना. मैं मानवीय नजरिए से उन्हें देखता हूं.''
44 वर्षीय अभिनेता नवाजुद्दीन नेटफ्लिक्स की ओर्जिनल वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में एक बार फिर नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा, ''यह भूमिका अलग है क्योंकि दूसरी भूमिकाओं में इतनी गहराई नहीं थी जितनी इसमें है. फैजल खान में जाहिर तौर पर इतनी गहराई थी आप फिल्म देखने के बाद उसके कुछ आयामों को जानते हैं लेकिन यहां आप उसके मनौविज्ञान को जानेंगे. हमने आपको उसके सफर पर ले जाने की कोशिश की है.''

ये भी पढ़े: कुछ इस अंदाज में नजर आई प्रिया प्रकाश लोगो ने कहा...

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED