Logo
April 19 2024 04:46 AM

आखिर क्यों वीवीएस लक्ष्मण की बोल खोलने पर उतारो है गोतम गंभीर

Posted at: Oct 16 , 2017 by Dilersamachar 9733
दिलेर समाचार, नई दिल्ली: मैदान पर शानदार खेल दिखाकर दर्शकों को अपना प्रेमी बनाने वाले क्रिकेटर पिछले कुछ वक्त से रिटायरमेंट के बाद भी दिलोदिमाग से नहीं निकल पाते हैं, क्योंकि वे सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी से सभी के सामने रहते हैं, और 'दिल जीत लेने वाली' पोस्ट की मदद से उसी तरह हमारा मनोरंजन करते हैं, जिस तरह वे खेल के दिनों में अपने बल्ले से किया करते थे... जन्मदिन हो, या कोई उपलब्धि हासिल करने का मौका, कोई भी क्रिकेटर किसी भी साथी से जुड़ने का मौका चूकता नहीं है...

ये भी पढ़े: छोटी सी उम्र में सचिन से हो रही है इस खिलाड़ी की तुलना

 

अब अपनी कलाई के शानदार इस्तेमाल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहे वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में अपनी टीम के साथी और सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी, और एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें गंभीर साथी सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के साथ दिखाई दे रहे हैं... लक्ष्मण ने लिखा, "ज़न्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो, गौतम गंभीर... परमात्मा करे, आपका साल बढ़िया बीते..." जवाब में गंभीर ने भी तुरंत लिखा, "स्पेशल, आपकी शुभकामनाओं के लिए मेरे दिल में हमेशा खास जगह रहती है..." गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण को प्यार से 'वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण' कहकर भी पुकारा जाता है...
 कुछ ही मिनट बाद मस्ती के मूड में आए लक्ष्मण ने एक और ट्वीट किया, जिसमें पिछले ट्वीट की तस्वीर को लेकर लिखा, "सोच रहा हूं, वीरू (वीरेंद्र सहवाग) इस तस्वीर में गौटी (गौतम गंभीर) के कानों में क्या फुसफुसा रहे हैं... क्या कोई अंदाज़ा लगा सकता है...?" दिल्ली के क्रिकेटर ने कतई वक्त नहीं गंवाया, और अपने ही अंदाज़ में लिखा, "स्पेशल, वह (वीरेंद्र सहवाग) आपका एक सीक्रेट मुझे बता रहे थे... अगर भाभी ट्विटर पर न हों, तो मैं बता भी सकता हूं... बताऊं क्या...?"
 गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी को क्रिकेट की दुनिया की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ियों में शुमार किया जाता है... गौतम ने कुल मिलाकर 147 वन-डे मैच खेले हैं, जिनमें से 49 में वीरेंद्र सहवाग भी उन्हीं के साथ टीम में रहे, और इनमें से 38 बार दोनों ने एक साथ बल्लेबाज़ी की शुरुआत की थी...

ये भी पढ़े: पीएम मोदी की तारीफें करने से नहीं रुक रही बिहार सीएम नीतीश कुमार की जुबान

 

दोनों बल्लेबाज़ों ने एक साथ 46.70 की औसत से 2,242 रन बनाए हैं, जिनमें वर्ष 2009 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में बनाए 201 रन की साझेदारी सर्वश्रेष्ठ रही है...

टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे कामयाब सलामी जोड़ियों में शामिल किए जाने वाले सहवाग-गंभीर ने 87 पारियों में एक साथ खेला है, और 4,412 रन बनाए हैं, जिनमें वर्ष 2009 में ही श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में बनाए 233 रन सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रहे...

 

गौतम गंभीर रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर खेल रहे हैं... उन्होंने भारत की ओर से वर्ष 2013 में धर्मशाला में आखिरी वन-डे खेला था, जबकि टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने वर्ष 2016 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था...

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED