Logo
April 20 2024 03:43 PM

कंगना रानौत की जिंदगी सिखा देगी बहुत कुछ

Posted at: Jul 18 , 2017 by Dilersamachar 13112
दिलेर समाचार, कंगना के बारे में एक खास बात हम आपको बताते है जिसके लिए वो सबसे अधिक पसंद की जाती है असल में कंगना रानौत को उनकी राय को खुलकर मीडिया के सामने एक्सप्रेस करने के लिए जाना जाता है | वो किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय बिना किसी झिझक के public के सामने रखती है | जानते है इनकी जिन्दगी से जुड़े कुछ खास पहलुओं के बारे में

ये भी पढ़े: पुरूषों को नही भाती ऐसी लड़कियां

परिवार और शिक्षा – 23 March 1987 को हिमाचल के मंडी जिले के भाम्बला जिसे अब सूरजपुर के नाम से जाना जाता है कस्बे के एक राजपूत परिवार में जन्म लिया | परिवार में उनके अलावा उनकी एक बड़ी बहन रंगोली भी है और कंगना की माता आशा रानौत एक स्कूल टीचर और पिता एक बिजनेसमैन है | साथ ही कंगना का एक छोटा भाई भी है अक्षत | आपको बता दें कि 2014 के बाद से रंगोली जो है वो कंगना की मेनेजर है और उनके सारे इवेंट्स और उनके पास आने वाले प्रोजेक्ट्स को हैंडल करती है | कंगना के दादाजी एक IAS अफसर थे और वो अपने पूरे परिवार के साथ Bhambla town में अपनी पैतृक हवेली में रहते थे जिसकी वजह से कह सकते है कि Kangana Ranaut का बचपन जो है वो बेहद आराम से और साधारण गुजरा है | कंगना के परदादा Sarju Singh Ranaut वो खुद विधानसभा के सदस्य थे |

Kangana Ranaut कहती है कि वो बचपन से बहुत जिद्दी और हर चीज के लिए बहुत रेबेल थी यही वजह थी कि मेरे पापा जब मेरे भाई को अगर कोई लड़कों जैसा खिलौना लाकर देते और मुझे अगर लड़की जैसा खिलौना लाकर देते तो मैं वो लेती ही नहीं थी | कंगना कहती हैं मैं बचपन में ही फैशन के साथ बड़ा प्रयोग करती थी जो मेरे पड़ोसियों के लिए बड़ी अजीब बात थी |

ये भी पढ़े: टूटी हॉकी स्टीक से खेलते थे धनराज पिल्लै

Kangana Ranaut की शिक्षा चंडीगढ़ के DAV School में हुई है और वो एक मेधावी छात्रा रही है और ऐसे में कंगना हमेशा अपने रिजल्ट के लिए बेहद उत्साहित रहती थी जैसे कि आमतौर पर पढने वाले छात्र रहते है | कंगना के माता पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बने और यही वजह थी कि कंगना भी चाहती थी कि वो डॉक्टर बने | लेकिन 12th में कंगना जब किसी विषय में पास नहीं हो पायी थी तो उन्होंने अपने इस सपने के बारे में में फिर से सोचा और अपने कैरियर में कुछ और करने की ठानी जिसके लिए वो delhi शिफ्ट हो गयी | इसी वजह से उनके पेरेंट्स के भी उनके साथ झगड़े होने लगे क्योंकि पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी का कैरियर खराब हो या वो उद्देश्यहीन जिन्दगी की और जाये |

संघर्ष और कैरियर  -दिल्ली में भी  Kangana Ranaut के लिए मुश्किलें कम नहीं थी क्योंकि उन्हें अपने कैरियर के बारे में कुछ sure नहीं था कि वो क्या करें और क्या नहीं करे तभी वो एक मोडलिंग एजेंसी  Elite Modelling Agency के सम्पर्क में आई और वो लोग Kangana Ranaut के लुक से प्रभावित थे लेकिन बाद में कंगना इस काम से भी बोर हो गयी क्योंकि कुछ एक प्रोजेक्ट करने के बाद उन्हें लगने लगा कि इस काम में क्रिएटिविटी की बड़ी कमी है जिसकी वजह से उन्होंने acting की फील्ड में जाने का निर्णय लिया | इसके बाद उन्होंने Asmita Theatre Group को ज्वाइन किया और कई सारे plays में हिस्सा लिया  उसके बाद जब एक किसी नाटक में male actor के abcent होने पर उन्होंने उसका पार्ट भी लिया और खुद का पार्ट भी अभिनय किया तो दर्शकों ने उनके काम की बड़ी तारीफ करी और किसी ने उन्होंने फिल्मो में अपनी किस्मत आजमाने और कैरियर बनाने की सलाह दी जिसके बाद कंगना ने Asha Chandra’s drama school मुंबई में 4 महीने के कोर्स में दाखिला ले लिया |

इस दौरान Kangana Ranaut उस दौर से गुजरी जिसे हम struggle कहते है उस time कंगना ने केवल रोटी अचार खाकर ही दिन गुजारे क्योंकि उन्होंने अपने पिता से आर्थिक सहायता लेने से इनकार कर दिया था जिसकी वजह से उनके रिश्ते में भी खटास आ गयी और इसकी वजह से उनके रिश्तेदार भी कंगना को लेकर अच्छी राय नहीं रखते थे क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि कंगना फिल्म इंडस्ट्री में काम करें लेकिन जब कंगना की फिल्म “ Life in a metro “ रिलीज़ हुई तो उन्होंने फिर से अपने रिश्तों को ठीक करना शुरू किया और वो इसमें कामयाब भी हुई |

इसके बाद Kangana Ranaut ने ढेर सारी बाधाओं को पार करते हुए अपनी पहली फिल्म “ गैंगस्टर “ से अपने कैरियर की शुरुआत की जिसके लिए पहले “ चित्रांगदा सिंह “ को लिया गया था और अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें  Best Female Debut का ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड्स 2006 में  मिला  |

उसके बाद कंगना ने एक से एक बेहतरीन फिल्मे दी है जिनमे से कुछ को लेकर उन्हें अवार्ड्स भी दिए गये है जिनमे से मुख्य फिल्मे निम्न है –

•           फैशन

•           क्वीन

•           तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

•           कृष

•           अन्य

अवार्ड्स  –  कंगना के बेहतरीन अभिनय की वजह से उन्हें बहुत से अवार्ड्स मिले है जिसमे से मुख्य है तीन नेशनल फिल्म अवार्ड्स और चार फिल्मफेयर अवार्ड्स भी –

•           उन्हें फिल्म ‘फैशन’ में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड मिल चुका है |

•           फिल्म ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है |

•           28 मार्च 2016 को, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का कंगना को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था |

•           गैंगस्टर के लिए बेस्ट नवागन्तुक एक्ट्रेस का अवार्ड |

•           सहायक अभिनेत्री के तौर पर फैशन का फिल्मफेयर का अवार्ड |

•           फिल्म ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड

•           ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री अक फिल्मफेयर अवार्ड |

•           ऊपर से पहले तीन अवार्ड्स नेशनल अवार्ड है और फिर नीचे के चार अवार्ड फिल्मफेयर अवार्ड्स है |

इन सबके बाद यह साबित हो गया कि कंगना में वाकई शानदार अभिनय की काबिलियत है जिसकी वजह से वो आज इंडस्ट्री में सबसे अधिक वेतन पाने वालों में से एक अभिनेत्री है |

निजी जिन्दगी – कंगना कहती है कि जब वो शुरू शुरू में फिल्म जगत में आई थी उनके लिए जिन्दगी आसान नहीं थी क्योंकि वो इतनी अच्छी अंग्रेजी नहीं बोलती थी जिसकी वजह से बहुत जगह रिजेक्शन भी झेलना पड़ा और तमाम मुश्किलों के बाद जब मेने इंडस्ट्री में जगह बनाई है तो अब लगता है मैंने मेहनत की है और मुझे इसका पूरा फल भी मिला है क्योंकि जब मैं लोगो को अपने बारे में अच्छी बातें कहते सुनती हूँ तो लगता है मैं इतना तो deserve करती हूँ |

कंगना अपनी बहन रंगोंली रानौत के साथ मुम्बई में रहती है जो कि उनकी मेनेजर भी है और रंगोली पर 2006 में acid attack हुआ था जिसके बारे में हम बाद में बाद में आने वाली हमारी पोस्ट में बात करेंगे | Kangana Ranaut साल में एक बार अपने hometown विजिट करती है और साथ ही कंगना Swami Vivekananda की शिक्षाओं को फॉलो करती है | ध्यान को कंगना बहुत मानती है | साथ ही कंगना के बारे में खास बात यह है कि वो pure veg यानि शुद्ध शाकाहारी है और जिसकी वजह से उन्हें  PETA द्वारा करवाए गये एक सर्वे में “India’s hottest vegetarian ” में सबसे उपर लिस्ट किया गया था | सफलता के बारे में कंगना रानौत का कहना है कि भले ही वो आज इतनी मेहनत के बाद एक सफल actress है लेकिन फिर भी वो एक आम जिन्दगी जीना पसंद करती है |

•           कंगना जब शुरू के दिनों में struggle कर रही थी तो उस समय आदित्य पंचोली ने उन्हें सपोर्ट किया था लेकिन बाद में कंगना के साथ उनका विवाद हुआ और रानौत ने उन पर शराब के नशे में बदसुलूकी करने का आरोप लगाया था |

•           Kangana के कथित पूर्वप्रेमी शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने गंदी गालियां देने, थप्पड़ मारने, ज्योतिषी के पास जाने, जलील करने, काला जादू करने जैसे आरोप लगाये थे |

•           Kangana Ranaut का ऋतिक रोशन के साथ विवाद भी अभी सुलझा नहीं है क्योंकि एक मीडिया के सवाल में कंगना ने ये कहा कि  ‘मुझे कई अजीब अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। एक नासमझ भी यह अंदाजा लगा सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं? मैं नहीं जानती कि एक्स (पूर्व) आपका अटेंशन पाने के लिए इस तरह की पागलों जैसी बातें क्यों करते हैं। ऐसे में उन्होंने ऋतिक का नाम लिया तो ऋतिक ने कंगना को notice भेजा उनके नाम को इस्तेमाल करने के लिए जिसका कंगना ने जवाब भी दिया | ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस तरह की अफवाहे सामने आ रही थी कि फिल्म ‘आशिकी 3’ से कंगना को बाहर किये जाने को लेकर ऋतिक का हाथ है और इसी बारे में मीडिया ने कंगना से सवाल किया |

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED