Logo
June 4 2023 11:54 PM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

Posted at: Jun 21 , 2022 by Dilersamachar 9211

दिलेर समाचार, पुलवामा. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर पुलवामा के दुजान गांव में चल रहा है. दरअसल, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि यहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. वहीं जम्मू-कश्मीर के सोपोर में भी मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. हालांकि अभी एनकाउंटर जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एनकाउंटर सोपोर के तुलीबल इलाके में चल रहा है. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर इस मुठभेड़ की जानकारी दी. इसके बाद से सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ 15 ऑपरेशन चलाये हैं. इनमें 7 पाकिस्तानी आतंकी सहित 27 आतंकियों को मार गिराया.

ये भी पढ़े: 25 जून को नामांकन दाखिल कर सकती हैं द्रौपदी मुर्मू

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED