Logo
November 4 2024 04:01 AM

बुलेट ट्रेन के लिए बना 100 मीटर लंबा पुल

Posted at: Apr 26 , 2024 by Dilersamachar 9715

दिलेर समाचार, देश में पहली बुलेट ट्रेन चलने का सपना जल्द साकार होने वाला है. क्योंकि अहमदाबाद-मुंबई के बीच  दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. खास बात यह है कि इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए कई खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इनमें खास रेलवे ट्रैक और ब्रिज समेत अन्य चीजें शामिल हैं. इसी कड़ी में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें 100 मीटर लंबाई के दूसरे स्टील ब्रिज का काम पूरा होने की जानकारी दी गई. वडोदरा-अहमदाबाद मैन लाइन पर नडियाद के पास बना यह स्टील पुल कई मायनों में खास है.

सबसे खास बात है कि इस पुल पर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी जबकि नीचे बिछी रेलवे लाइन वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनें गुजरेंगी. आइये आपको बताते हैं इस पुल की अन्य खासियतें.

वडोदरा-अहमदाबाद मैन लाइन पर नडियाद के पास बना 100 मीटर यह लंबा स्टील पुल, पुराने रेलवे ट्रैक से करीब 15 मीटर की ऊंचाई पर बना है. 1486 मीट्रिक टन के इस स्टील ब्रिज का निर्माण भुज जिले में स्थित वर्कशॉप में किया गया है. यह पुल भारतीय रेलवे लाइन की पावर ब्लॉक और ट्रैफिक की योजना को देखते हुए बनाया गया है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस ब्रिज में इस्तेमाल स्टील के हर प्रोडक्शन बैच का अल्ट्रासॉनिक टेस्टिंग (UT) के जरिए टेस्ट किया गया है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए बना जा रहे 28 में से यह दूसरा ब्रिज है. पहला स्टील ब्रिज को सूरत के नेशनल हाईवे 53 पर लॉन्च किया गया है. इन स्टील ब्रिज के निर्माण में 70,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है. वहीं, इन स्टील ब्रिज स्पैन की लंबाई 60 मीटर से 130 मीटर तक है.

ये भी पढ़े: चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन को लेकर सरकार ने तय कर दी गाइडलाइन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED