दिलेर समाचार, दिल्ली में प्रदूषण के बिगड़ते हालात को लेकर दिल्ली् हाईकोर्ट और एनजीटी चिंता जाहिर कर चुके हैं. दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड-ईवन शुरू कर रही है और बच्चों पर इसका कम प्रभाव हो इसके लिए सभी स्कू्लों को 12 नवंबर तक बंद कर दिया गया है. वहीं दिल्ली के श्रीराम स्कूल में पढ़ने वाली ग्यारह साल की एक बच्ची ने प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है.
श्रीराम स्कूल में पढ़ने वाली 11 साल की विद्या ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उसे चिंता है कि प्रदूषण के चलते कहीं उसके स्कूल का टूर और स्पोयर्ट्स डे कैंसल न हो जाए. उसने कहा है कि वह घर से बाहर खेलने नहीं जा सकती है और उसे एक उचित बचपन नहीं मिल पा रहा है.
विद्या ने पीएम मोदी से कहा है कि वह उन्हें इस प्रदूषण संकट से बचाए जो दिल्लीे में गहराता जा रहा है. उसने कहा कि घर में बैठना और ऑन लाइन काम करने से अच्छी है कि वह स्कूल जाए और पढ़ाई करें.
दिल्ली-NCR के लिए प्रदूषण के नए पैमाने11 साल की बच्चीच ने चिट्ठी में कहा है कि लोगों को अपने इंजनों को बंद कर देना चाहिए. हमें और ईक्रो फ्रेंडली होना चाहिए. विद्या ने कहा हम मास्कइ खरीद सकते हैं लेकिन पर उनका क्याे जो सड़कों पर रहते हैं? क्योंाकि उनके पास ये सुविधाएं नहीं है.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar