Logo
April 19 2024 08:46 AM

24 घंटे में मिले कोरोना मरीजों के 11,919 नए मामले; 470 की मौत

Posted at: Nov 18 , 2021 by Dilersamachar 9294

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामलों में गुरुवार को इजाफा दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 11 हजार 919 नए मरीज मिले. इस दौरान 470 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, भारत में 1 लाख 28 हजार 762 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 78 हजार 517 पर पहुंच गई है. वहीं, 4 लाख 64 हजार 623 मरीज जान गंवा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक लेने वाले लोगों की संख्या देश में पहली बार टीके की एक खुराक लेने वाले लोगों के पार चली गयी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जन भागीदारी’ और ‘संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण’ की दूरदृष्टि, सरकार में लोगों का विश्वास और ‘हर घर दस्तक’ अभियान के कारण यह उपलब्धि मिली है.

मांडविया ने एक बयान में कहा, ‘देशव्यापी टीकाकरण कवरेज में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार पूरी तरह टीके की खुराक ले चुके लोगों की संख्या उन लोगों के पार चली गयी है जिन्होंने टीके की केवल एक खुराक ली है.’

ये भी पढ़े: कश्मीरी गेट इलाके में पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED