दिलेर समाचार नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 12 हजार के ऊपर बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 12,781 नए मरीज मिले और 18 मौतें दर्ज की गईं. नए केसों में एक दिन पहले के मुकाबले मामूली कमी आई है. रविवार को 12,899 नए रिकॉर्ड किए किए गए थे. एक्टिव केसों की संख्या 4226 बढ़कर 76,700 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी की दर 2.62% है.
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या पिछले 24 घंटे में 8,537 रही. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, कोरोना को मात देने वालों में सबसे ज्यादा 3085 लोग महाराष्ट्र में रहे. इसके बाद केरल में 2204 और दिल्ली में 1104 मरीज कोरोना की चपेट से बाहर आए. देश में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत है.
ये भी पढ़े: कोरोना हुआ थोड़ा कमजोर पिछले 24 घंटे में सामने आए 9923 मामले
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar