दिलेर समाचार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 66,65,290 डोज लगाई जा चुकी हैं. इसके बाद देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 144.54 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर दिया है. देश में अभी रिकवरी रेट 98.36 फीसदी है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.89 फीसदी है. यह पिछले 47 दिनों से 1 फीसदी से कम है.
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar